रायपुर। लायंस रीजन 11( प्रेरणा) की रीजन मीट तेलीबांधा के होटल किंग्स वे में संपन्न हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गेट ऐरिया लीडर तिलोकचंद बरडिया की मौजूदगी में क्लब अध्यक्षों को पूर्व डिस्ट्रीक्ट गवर्नर लायन मनहर शाह ने प्रशिक्षण दिया सचिव और कोषाध्यक्षों को पूर्व डिस्ट्रीक्ट गवर्नर लायन अमरजीत सिंह दत्ता प्रशिक्षित किया जोन चेयर पर्सन और रीजन कार्यकारणी को पूर्व डिस्ट्रीक्ट गवर्नर लायन रंजना क्षेत्रपाल ने प्रशिक्षण देकर बेहतर कार्य करने की अपील की।
इस दौरान लायंस रीजन 11 ( प्रेरणा) के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन भी किया गया अपने सम्बोधन मौके पर रीजन चेयर पर्सन लायन रिपुदमन सिंह पुसरी ने आगामी वर्ष की योजनाओं को मीट में रखते हुए कहा कि इस वर्ष रीजन में सबके सहयोग और विश्वास के साथ रीजन 11 प्रेरणा को डिस्ट्रीक्ट में सही स्थान और पहचान दिला पाउँगा मै अपने रीजन में कुछ ऐसी गतिविधिया करना चाहता हूँ जिसमे की रीजन की डिस्ट्रीक्ट में एक अलग ही पहचान बने और वो संभव इसलिए भी है क्यों की जिस रीजन के संरक्षक PDG लायन तिलोक बरड़िया PDG लायन मनहर शाह सलाहकार के PDG लायन अमरजीत सिंह दत्ता हो मेरे पास नगीनों का भरपुर भंडार है जिसमे रीजन सचिव लायन जे. एस. ठाकुर, रीजन PRO लायन सरोज पांडे, रीजन सोविनियर एडिटर लायन चंद्रकाता ओसवाल, रीजन ग्रीटिंग चेयर पर्सन ला. डॉ. संयुक्ता गाँधी, सलाहकार समिति के सदस्य लायन राजेश सक्सेना, ला. प्रेमचंद श्रीमाल, ला. अनिल अग्रवाल, ला, बलराम नागपुरे, ला कमलेश चावला, ला. माला पॉल, ला. डॉ. संयुक्ता गाँधी ला चंद्रकांता ओसवाल, सा. राजकुमार नागपाल, ला. अनिल पटेरिया, ला. डॉ. सुनील गोलानी, ला. प्रितपाल अरोड़ा, ला. पपिदर कौर पुसरी जैसे साथी शामिल है इस मीट के दौरान आयोजन में आरनरी गवर्नर लायन प्रेम सिंह सलूजा . जोन 31 लायन रेनू गुप्ता, जोन 32 के जोन चेयरपर्सन लायन शांतिलाल शर्मा, जोन 33 के जोन चेयरपर्सन लायन सुरेंद्र सिंह छाबड़ा समेत सभी क्लबों के अध्यक्ष सचिव और अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे यह जानकारी पीआरओ सरोज पांडेय दी