गरियाबंद तहसील की सभी पंचायतो में टीकाकरण हेतु दल गठित
गरियाबंद.विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा नोबेल कोरोना वायरस कोविड 19 की बीमारी को ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी तथा भारत सरकार के द्वारा कोविड-19 को राष्ट्रीय आपदा घोषित किया गया है। कोरोना वायरस कोविड-19 महामारी संक्रमण के रोकथाम नियंत्रण एवं आपातकालीन स्थिति से निपटने एवं टीकाकरण के लिए कोविड-19 के बढ़ते धनात्मक प्रकरण को दृष्टिगत रखते हुए गरियाबंद कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर के निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी(रा.) भूपेंद्र कुमार साहू ने ग्राम पंचायतवार दल का गठन का आदेश जारी किया । उक्त आदेश के अनुसार गरियाबंद तहसील अंतर्गत आने वाली सभी 62 पंचायतो में टीकाकरण , उसके प्रचार प्रसार तथा लोगो को प्रेरित करने के लिए दल का गठन किया गया है जिसमे शिक्षक , पटवारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता , सक्रिय महिला , रोजगार सहायको की ड्यूटी लगाई गई है तथा संकुल समन्वयको को नोडल अधिकारी का दायित्व दिया गया है। इस कार्य मे जनपद सीईओ, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी,बी. आर.सी.,एडीओ, महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी गरियाबन्द तथा नायब तहसीलदार वसीम सिद्दीकी समवन्य तथा सतत निरीक्षण करेगे। साथ ही भूपेंद्र कुमार साहू ने अपील की सभी टीकारण अवश्य कराये और अपने आस पास के लोगो को भी प्रेरित करे।