रायपुर। छत्तीसगढ़ में सिक्ख समाज के लोगों को निगम मंडल व आयोग में पर्याप्त प्रतिनिधित्व दिए जाने व साथ ही साथ 4 जनप्रतिनिधियों को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिए जाने पर सिक्ख समाज छत्तीसगढ़ ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त किया है।
सिक्ख समाज छत्तीसगढ़ के अध्यक्षीय बोर्ड के मेम्बर व मीडिया प्रभारी गुरमीत सिंह गुरदत्ता ने बताया कि केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष महेन्द्र सिंह छाबड़ा जो वर्तमान में सिक्ख समाज छत्तीसगढ़ के संयोजक भी है, खाद्य आयोग के अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह बाबरा, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष व उत्तर विधानसभा के विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा व रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष पंजाबी समाज के सुभाष धुप्पड़ सिक्ख समाज की अपेक्षाओं में खरा उतरते हुए अपनी अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभा रहे हैं।
श्री गुरदत्ता ने आगे बताया कि इतना ही नहीं राज्यसभा में देश के वरिष्ठ महाधिवक्ता के टी एस तुलसी, बेमेतरा विधानसभा के आशीष छाबड़ा व धमतरी विधानसभा से गुरुमुख सिह होरा को टिकट देकर सिक्ख समाज के प्रति विश्वास दिखाया गया था।
छत्तीसगढ़ शासन में सिक्ख समाज को उचित प्रतिनिधित्व मिलने पर समूचे सिक्ख समाज मे हर्ष की लहर है साथ ही सिक्ख समाज छत्तीसगढ़ के संयोजक व गुरुद्वारा स्टेशन रोड के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह छाबड़ा, गुरुद्वारा स्टेशन रोड के अध्यक्ष निरंजन सिह खनूजा, इंदरजीत सिह छाबड़ा (सीनियर),इंदरजीत सिह छाबड़ा (जूनियर), तेजिंदर सिह होरा,मंजीत सिंह सलूजा, सतपाल सिंह खनूजा,भगत सिंह छाबड़ा, कुलदीप चावला, कुलजीत सिह मक्कड़,शील सिह मखीजा,कल्याण सिंह पसरीजा, परमजीत सिंह जुनेजा,परमजीत सिंह छाबड़ा,कुलवंत सिंह अरोरा,महेंदर पाल सिंह छाबड़ा,इंदरजीत सिह सलूजा,भूपेंद्र सिंह मक्कड़,बलबीर सिंह छाबड़ा, रजिंदर सिह सलूजा,गुरजीत सिह गुलाटी,अविन्दर सिह सलूजा,हरजीत सिंह अजमानी, जसबीर सिंह खनूजा,हरदीप खुराना ने यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को धन्यवाद प्रेषित किया है