साल की छमाही समाप्त हो चुकी है और आज से दूसरी छमाही की शुरुआत हो गई है। इसके साथ ही देश में कई बड़े बदलाव हो रहे हैं, जिसका असर प्रत्येक भारतीय परिवार पर पड़ेगा। बैंकिंग सेवाओं में जहां तब्दीली हो रही है और सेवा कर शुल्क की पेशकश हो चुकी है, तो रोजमर्रा के सामान की कीमतों में भी बढ़त शामिल हो गया है।
नई दिल्ली। आज से देश का सबसे बड़ा बैंक एटीएम से कैश विड्रॉल के नियमों में बदलाव कर रहा है। आज से एसबीआई ग्राहक अपने सेविंग्स अकाउंट से हर महीने केवल 4 बार ही कैश निकाल सकते हैं। इसमें एटीएम और बैंक ब्रांच – दोनों माध्यम से विड्रॉल शामिल है। अगर कोई व्यक्ति अपने एसबीआई अकाउंट से एक महीने में 4 से अधिक बार कैश विड्रॉल करता है तो, इसके लिए उन्हें अतिरिक्त शुल्क भी देना होगा। यह शुल्क 15 रुपये प्लस जीएसटी होगा।
Read More : Raipur breaking-सीनियर आईपीएस के 10 ठिकानों पर एसीबी की दबिश
आज से चेकबुक को लेकर नियमों में भी बदलाव हो रहा है। अब तक 10 पन्नों वाला चेकबुक फ्री में मिलता था, लेकिन इसके लिए भी चार्ज देना होगा। आज से आपको 10 पन्नों वाले चेकबुक के लिए 40 रुपये प्लस जीएसटी और 25 पन्नों वालें चेकबुक के लिए 75 रुपये प्लस जीएसटी देना होगा। अगर आप इमरजेंसी में चेकबुक लेना चाहते हैं तो, इसके लिए बैंक आपसे 50 रुपये प्लस जीएसटी वसूलेगा। हालांकि, वरिष्ठ नागरिकों पर इस बदलाव का कोई असर नहीं पड़ेगा।
टीडीएस ज्यादा कटेगा
अगर आपने पिछले दो वित्त वर्ष के लिए इनकम टैक्स रिटर्न नहीं फाइल की है तो अब आपको आज से ज्यादा टीडीएस देना होगा। ये नियम उन्हीं लोगों पर लागू होगा, जिनका सालाना टीडीएस 50,000 रुपये या इससे अधिक है। वित्त वर्ष 2021 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की तारीख 31 जुलाई तय की गई थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 30 सितंबर 2021 कर दिया गया है।
महंगी हो गई एलपीजी
आज से रसोई गैस सिलेंडर के दाम में भी इजाफा हो गया है। 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर के दाम में 25.5 रुपये का इजाफा हुआ है। इसके बाद अब राजधानी दिल्ली में एक सिलेंडर का दाम 834 रुपये हो गया है। इसके अलावा कोलकाता में आज से 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर का भाव 861 रुपये, मुंबई में 834.50 रुपये और चेन्नई में 850 रुपये हो गया है।
अमूल ने भी बढ़ाई कीमत
अमूल ब्रांड के तहत बिकने वाले दूध के दाम में आज से इजाफा हो गया है। आज से अमूल दूध का भाव 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ गया है। अमूल दूध की कीमतों में यह इजाफा देशभर के लिए किया गया है। 2 रुपये प्रति लीटर की इस बढ़ोतरी के बाद अब 500 उस वाले अमूल गोल्ड का भाव 29 रुपये, अमूल तारा का भाव 23 रुपये, अमूल शक्ति का भाव 26 रुपये और हो गया है।