बिलासपुर। सरकंडा क्षेत्र के तीन मोबाइल धारकों ने इंटरनेट मीडिया में बच्चों के अश्लील वीडियो अपलोड किए हैं। एनसीआरबी(नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्यूरो) की विशेष शाखा से मिली जानकारी पर सरकंडा पुलिस ने मामले में जुर्म दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपित मोबाइल धारक की तलाश कर रही है।
रकंडा थाना प्रभारी जेपी गुप्ता ने बताया कि बच्चों के अश्लील वीडियो की निगरानी एनसीआरबी की विशेष शाखा करती है। बच्चों से संबंधित किसी प्रकार के अश्लील वीडियो अपलोड होने पर एनसीआरबी संबंधित राज्यों की पुलिस को इसकी सूचना देती है। मुख्यालय से मिली जानकारी पर संबंधित थाने के पुलिस मामले की जांच करती है।
also read : RAIPUR NEWS : लाखों की अफीम के साथ आरोपी गिरफ्तार
इसी तरह बीते दिनों एनसीआरबी ने सरकंडा क्षेत्र से तीन मोबाइल के माध्यम से बच्चों के अश्लील वीडियो अपलोड होने की सूचना दी थी। इसमें एक मामला अगस्त 2020 का है। वहीं अन्य दो वीडियो जनवरी 2021 में अपलोड किए गए थे। सरकंडा पुलिस को एनसीआरबी से मिली जानकारी के मुताबिक मोबाइल धारक का नाम दिवाकर, पुष्पराज और विजय है। पुलिस तीनों की तलाश कर रही है।
एनसीआरबी की सूचना पर पहले भी हो चुकी है कार्रवाई
एनसीआरबी की विशेष के द्वारा इंटरनेट मीडिया और वेबसाइट में अश्लीलता पर नजर रखी जाती है। बच्चों से संबंधित मामलों में एनसीआरबी त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित राज्य की पुलिस को इसकी सूचना देती है। साथ ही इसे अपलोड करने वाले की जानकारी भी भेजी जाती है। इसके बाद संबंधित थाने की पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले में शामिल आरोपित के गिरफ्तारी की कार्रवाई करती है। एनसीआरबी की सूचना पर पुलिस की ओर से जिले के अलग-अलग थाने में पहले भी कार्रवाई की जा चुकी है।