यूं तो कोरोना से पूरी तरह पिंड नहीं छूटा है। देश के कई राज्यों में कोरोना के डेल्टा प्लस वेरियंट का प्रकोप बढ़ रहा है। आलम यह है कि वैक्सीनेट होने के बावजूद डेल्टा प्लस वेरियंट की चपेट में आने वालों को जान से हाथ धोना पड़ रहा है। ऐसे में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने स्कूलों को खोले जाने का फरमान जारी कर दिया है। हालांकि बच्चों को स्कूल बुलाए जाने पर पाबंदी है, केवल शिक्षक और स्कूल स्टाॅफ ही स्कूल आएंगे।
गोरखपुर। कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद आज से स्कूल खुल गए। कक्षा पहली से 8वीं तक के क्लास को शासन के निर्देश के बाद खुल गए। वहीं निर्देश के अनुसार छात्र-छात्राओं को स्कूल आने की अनुमति नहीं होगी। सिर्फ टीचर और स्टॉफ ही स्कूल आएंगे और बच्चों की पढ़ाई से जुड़ी सभी कामकाज को संभालेंगे। पहले दिन स्कूलों स्कूलों में टीचर ने ऑनलाइन क्लास ली। इसके बाद शिक्षा से जुड़ी जरूरी काम को स्कूल में पूरा किया।
बता दें कि स्कूल खोले जाने का आदेश जारी होने के बाद बुधवार को स्कूलों में साफ-सफाई के साथ-साथ सैनिटाइजेशन का कार्य पूरा कर लिया गया है। स्कूल खुलने के साथ ही प्रदेश में नया शिक्षण सत्र भी शुरू हो गया है।
उत्तर प्रदेश: गोरखपुर में आज से स्कूलों को 1-8वीं कक्षा तक खोल दिया गया है। केवल अध्यापकों और स्टाफ ही स्कूल आएंगे।
एक अध्यापक ने बताया, "छात्रों की ऑनलाइन कक्षाएं चल रही हैं और आगे भी जारी रहेंगी। छात्रों के द्वारा भेजी गई पढ़ाई से जुड़ी चीज़ों को ऑनलाइन चेक किया जा रहा है।" pic.twitter.com/C3YJnX7GkG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 1, 2021
एक अध्यापक ने बताया, “छात्रों की ऑनलाइन कक्षाएं चल रही हैं और आगे भी जारी रहेंगी। छात्रों के द्वारा भेजी गई पढ़ाई से जुड़ी चीजों को ऑनलाइन चेक किया जा रहा है।” निर्देश के अनुसार अभी सिर्फ शिक्षक आएंगे और नामांकन सहित अन्य प्रशासनिक कार्य करेंगे। आनलाइन कक्षाएं पहले की तरह की संचालित होती रहेगी। स्कूल आने के बाद भले ही शिक्षकों को बच्चों को नहीं पढ़ाना होगा, लेकिन उन्हें विभागीय कार्य समयबद्ध तरीके से करना होगा।