![रायपुर पुलिस की प्रशंसा करने वाले वरिष्ठ साहित्यकार हुए आहत](https://grandnews.in/wp-content/uploads/2021/07/Police-Pitai-e1625128165477.jpeg)
छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ साहित्यकार और सेवानिवृत्त प्राध्यापक रमेश अनुपम के बेटे की सरस्वती नगर थानेदार ने सिर्फ इसलिए बेतहाशा पिटाई कर दी, क्योंकि उनके बेटे अक्षज अनुपम ने थानेदार को गलत करने से रोक दिया। आरोप यह भी है कि थानेदार गौतम गेडाम ने उनके बेटे को फंसाने के लिए जबरदस्ती शराब पिलाई और उसके कब्जे से बीस पैकेट गांजा जप्त करने की झूठी कहानी गढ़ दी।
रायपुर। राजधानी रायपुर के सरस्वती नगर थाना प्रभारी गौतम गेडाम की हरकतों को लेकर राज्य के वरिष्ठ साहित्यकार और सेवानिवृत्त प्राध्यापक रमेश अनुपम की शिकायत सामने आई है। जिसके मुताबिक थानेदार गौतम गेडाम ने उनके बेटे अक्षज अनुपम की जमकर पिटाई की है और जबरदस्ती शराब पिलाकर गांजा मामले में फंसाने की कोशिश की है।
![रायपुर पुलिस की प्रशंसा करने वाले वरिष्ठ साहित्यकार हुए आहत](https://grandnews.in/wp-content/uploads/2021/07/Pitai-e1625128244417.jpeg)
बताया जा रहा है कि मामला बीती रात अनुपम गार्डन के पास का है। जहां पर थानेदार गेडाम अपनी जीप में बैठे थे और उनके सिपाही एक फलवाले को धमकाते हुए पिटाई कर रहे थे। अक्षज ने इस बात का विरोध किया और पुलिस की इस कार्रवाई को गलत ठहरा दिया। इस बात से बिफरे थानेदार ने अक्षज को दबोच लिया और थाने लेजाकर उसकी जमकर पिटाई कर दी।
रमेश अनुपम ने बताया कि उनका बेटा अक्षज अपना कैमरा ठीक कराकर रात 8.15 बजे लौट रहा था, उसी दौरान उसने यह सब देखा और थानेदार गेडाम को गलत करने से रोकने की कोशिश की थी। उन्होंने बताया कि जब उन्हें इस बात की जानकारी मिली और थाना पहुंचे, तब भी उनके बेटे की पिटाई की जा रही थी।