कोरोना वायरस पर नियंत्रण के उपाय के तौर पर सरकार वैक्सीनेशन का अभियान जोर-शोर से चला रही है। वहीँ वैक्सीन नहीं लगवाने वालो के लिए सख्त कदम भी उठाये जा रहे है।
भानुप्रतापपुर। ग्राम पंचायत संबलपुर के जनप्रतिनिधियों ने बड़ा कदम उठाते हुए सभी दुकानदारों के लिए वैक्सीनेशन अनिवार्य कर दिया है। वैक्सीनेशन नहीं कराए जाने तक दुकान बंद रखने का फरमान जारी किया है।
ग्राम पंचायत सम्बलपुर के लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन के लिए पंचायत प्रतिनिधियों ने फैसला लेते हुए सभी व्यापारियों को शीघ्र वैक्सीनेशन करवा लेने के लिए कहा है। वैक्सीनेशन नहीं कराए जाने तक दुकान खोलने की अनुमति नहीं होगी। केवल दुकान संचालक ही नहीं बल्कि दुकान में कार्य करने वाले कर्मचारियों के लिए भी वैक्सीनेशन अनिवार्य कर दिया गया है।
यहां तक ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि साप्ताहिक बाजार में घूमकर लोगों को वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक कर रहे हैं। जिन लोगों ने वैक्सीनेशन नहीं कराया है। उन्हें तत्काल वैक्सीनेशन कराने की अपील कर रहे हैं। वैक्सीनेशन नहीं कराने पर अगले साप्ताहिक बाज़ार में प्रवेश की अनुमति नहीं देने की चेतावनी दी गई है।
ग्राम पंचायत उपसरपंच गौरव चोपड़ा ने कहा कि संबलपुर ग्राम पंचायत में अधिकतर व्यापारी वनोपज की खरीदी-बिक्री करते हैं, और इस सिलसिले में जिले के विभिन्न गांव में रोज आना-जाना करते हैं। इससे कोरोना जैसी महामारी फैलने की संभावना अधिक बनी रहती है। इसे ध्यान में रखते हुए ग्राम पंचायत ने यह निर्णय लिया है। वहीं कलेक्टर चन्दन कुमार ने कहा है कि प्रत्येक व्यक्ति को वेक्सीनेशन कराना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग और वेक्सीनेशन ही कोरोना से बचने का उपाय है।