छत्तीसगढ़ में बीता दशक चिटफंट कंपनी और उनके ठेकेदारों की ठगी के नाम से दर्ज है। लोगों को पैसा दुगुना करने, पैसा जमने करने के बाद पूरे जीवन भर के लिए आमदनी जैसे अनगिनत झांसों में लेकर हजारों लोगों को ठगा गया। इसके बाद मोटी-मोटी रकम वसूलकर ऐसी कंपनियां और उसके लोग गायब हो गए। ऐसा ही एक मामला पीएसीएल कंपनी का भी था, जिसके डायरेक्टर सुखदेव सिंह को हिरासत में लिया गया है। इसने छत्तीसगढ़ के लोगों को 15 सौ करोड़ का चूना लगाया था और ऐश के साथ फरारी काट रहा था।
रायपुर। राजधानी रायपुर के मौदहापारा थाना में साल 2016 में पीएसीएल कंपनी और उसके डायरेक्टर सुखदेव सिंह के खिलाफ जालसाजी और धोखाधड़ी के मामले में शिकायत दर्ज कराई गई थी। आरोप था कि चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर सुखदेव सिंह ने उनके साथ आर्थिक धोखाधड़ी की है और उनके करोड़ों रुपए लेकर वह फरार हो गया है।
Read More : Raipur breaking-सीनियर आईपीएस के 10 ठिकानों पर एसीबी की दबिश
दर्ज शिकायत के आधार पर मौदहापारा पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की। शिकायत की पुष्टि होने पर डायरेक्टर सुखदेव सिंह के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर उसकी तलाश शुरू की गई, लेकिन बीते पांच सालों तक उसकी कोई खबर पुलिस को नहीं मिल पाई।
Read More : Shocking News : जयमाला भी हो गया, सात फेरे भी ले लिए, लेकिन फिर जो हुआ तो दूल्हा सहित, बाराती बैठ गए धरना पर
ताजा जानकारी के मुताबिक रायपुर पुलिस को इस बात की जानकारी मिली कि आरोपी सुखदेव को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है और उसे रूपनगर (PUNJAB) जेल दाखिल किया गया है। इसके बाद रायपुर पुलिस ने इस मामले में सक्रियता दिखाई और उसे प्रोटक्शन वारंट पर रायपुर लाया गया।