गरियाबंद-नगर सेना गरियाबंद के सैनिकों द्वारा आगामी वर्षा ऋतु में संभावित बाढ़ एवं आपदा से बचाव हेतु महानिदेशक नगर सेना एवं एसडीआरएफ अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा मुख्यालय छत्तीसगढ़ तथा जिला कलेक्टर गरियाबंद के निर्देशानुसार डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट गरियाबंद दीपांकर नाथ के मार्गदर्शन में तौरंगा डैम मैंबाढ़ बचाव का मॉक ड्रिल संपन्न कराया गया इस दौरान बाढ़ बचाव एवं संकट में फंसे किसी व्यक्ति को कैसे बचाया जाए इस संबंध में नगर सेना के जवानों द्वारा उपस्थित लोगों के मध्य प्रदर्शन कर के दिखाया गया मॉक ड्रिल के अंतर्गत नगर सैनिक जवान की तैराकी ज्ञान परीक्षण हेतु तौरंगा डैम में तैरा कर देखा गया सभी सभी जवानों द्वारा कराया गया बाढ़ बचाव में काम आने वाले एलमुनियम बोट मोटर लाइव बॉय जैकेट इत्यादि उपकरण सामग्री का परीक्षण किया गया तथा सभी उपकरण सामग्री सही एवं चालू हालत में पाए गए मॉक ड्रिल के दौरान डिस्टिक कमांडेंट पुलिस अधीक्षक गरियाबंद भोज राम पटेल थाना प्रभारी पांडुका बसंत बघेल थाना प्रभारी फिंगेश्वर भूषण चंद्राकर नायक यशवंत साहू लांस नायक जितेंद्र सेन चंपू साहू रामलाल मोती भारती तथा अन्य 25 जवान उपस्थित थे