ग्लैमर इंडस्ट्री दूर से जितनी चमक दमक भरी दिखती है कई बार पास से उसकी सच्चाई कुछ और ही नजर आती है। शिखर पर बैठे व्यक्ति को भी तंगहाली का शिकार होते हुए देखा गया है। अब एक आर्ट डायरेक्टर के बारे में खबर आई है जो इन दिनों मुश्किल हालात से गुजर रहे हैं।
स्टेज बनाते थे
महाराष्ट्र के रहने वाले आर्ट डायरेक्टर लीलाधर सावंत ने 25 साल तक इंडस्ट्री में काम किया है। वह फिल्मों में स्टेज बनाने का काम करते थे। अब वह वाशिम जिले के जउल्का गांव में पत्नी के साथ रहते हैं।
मांगी मदद
लीलाधर की पत्नी पुष्पा सावंत ने बताया कि वे आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ‘जिन्होंने उनके साथ काम किया है, मैं उन सभी एक्टर्स से निवेदन करती हूं कि मदद करें। उनकी दो बाईपास सर्जरी हो चुकी है और दो बार ब्रेन हेमरेज भी हुआ था।
‘दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से नवाजा गया
लीलाधर सावंत ने 170 से ज्यादा फिल्मों में आर्ट डायरेक्शन किया है। उन्हें दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से नवाजा जा चुका है। उनकी मुख्य फिल्मों में हत्या, 100 डेज, दीवाना, जिद, मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी, जुल्मी, हद कर दी आपने और अनाड़ी नं 1 सहित अन्य हैं।