कोंडागांव। खाद्य विभाग ने एक बार फिर बड़ी छापामार कार्रवाई की है. राइस मिल से 3 करोड़ 94 लाख रुपये से अधिक का धान जब्त हुआ है. इस कार्रवाई के बाद से अवैध तरीके से काम करने वाले राइस मिलर्स में खौफ का महौल है. कार्रवाई से कई राइस मिलर्स सहमे हुए हैं।
3 करोड़ 94 लाख रुपये का धान किया जब्त
दरअसल, कोंडागांव के आड़का छेपड़ा में मेसर्स माजीसा राइस मिल में खाद्य विभाग ने कार्रवाई की है. जांच दल ने छापेमार कार्रवाई की गई है।
इस दौरान जांच में पाए गए अनियमितता के आधार पर फर्म परिसर में उपलब्ध 12687.20 क्विंटल धान और 2080 क्विंटल चावल जब्त किया गया है. कस्टम मिलिंग कार्य में अपनी क्षमतानुसार कार्य नहीं करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।