रायपुर। दिनांक 03/07/2021 को यूनियन क्लब की वार्षिक सामान्य सभा का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य एजेंडा सन् 2021 से लेकर 2026 तक के लिए नई प्रबंध कार्यकारिणी का निर्वाचन होगा इस हेतु बशीर अहमद खान सीईओ प्रदेश ओलंपिक संघ को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया यह निर्वाचन की प्रक्रिया यूनियन क्लब में सम्पन्न होगी।
यूनियन क्लब छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के हृदय स्थल में स्थापित है। जो आजादी से पहले 1902 में बना। इस ऐतिहासिक क्लब ने वक्त के साथ खुद को अपग्रेड किया । आज इस क्लब में अतरराष्ट्रीय स्तर के खेल सुविधाएं हैं। जिसमे प्रमुख तौर पर लॉन टेनिस, बैडमिंटन, टेबल टेनिस,स्वीमिंग पूल है। इस क्लब में शारीरिक कसरत के लिए सर्वसुविधायुक्त जिम की भी व्यवस्था है।
यूनियन क्लब पिछले कई सालों से राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर के खेलों का आयोजन कराता आ रहा है। अब तक क्लब ने लॉन टेनिस, बैडमिंटन समेत शतरंज की प्रतियोगिता का आयोजन कराया है। इस क्लब ने खेलों के आयोजन के साथ-साथ छत्तीसगढ़ की माटी से नए खिलाड़ियों को तैयार करने में भी अहम भूमिका निभाई है। जिसके लिए गर्मियों के मौसम में नि:शुल्क समर कैंप का आय़ोजन होता है। जिसमे प्रदेश के होनहार खिलाड़ी एकजुट होकर ट्रेनिंग लेते हैं। कई बच्चे इस क्लब में साल भर खेलों का प्रशिक्षण भी प्राप्त करते हैं।