इंसान की जिंदगी और मौत ऐसी हकीकत है, जिसका सामना हर इंसान को करना है। तो दूसरी सच्चाई यह भी है कि “जिंदगी और मौत सिर्फ ऊपर वाले के हाथ में है।” मुश्किल परिस्थितियों के बावजूद कुछ लोग जिंदगी की जंग जीत जाते हैं, तो मामूली सी बात पर जिंदगी हार जाते हैं। ऐसा ही एक मामला इंदौर शहर से सामने आया है, जिसमें पिता-पुत्र की एक साथ मौत हो गई है।
शहर के रेसिडेंसी इलाके में शुक्रवार सुबह 7 बजे एक दर्दनाक हादसे में डंपर पलटने से उसमें मौजूद रेत के नीचे दबने से पिता-पुत्र की मौत हो गई। पिता-पुत्र डंपर के नीचे एक घंटे तक दबे रहे। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद जेसीबी की मदद से दोनों के शवों को बाहर निकाला गया।
Read More : कार सहित जिंदा जलकर खाक हो गया इंसान, केवल हड्डियां और कार का ढ़ांचा ही रह गया शेष
पुलिस के अनुसार, संयोगीतागंज थाना क्षेत्र में निर्माण कार्य चल रहा था। सुबह रेत से भरे डंपर को खाली करवाने के लिए ठेकेदार गोपाल पवार अपने 12 साल के बेटे गोलू के साथ पहुंचा था। इस दौरान रेत से भरा डंपर निर्माण कार्य के समीप बने एक चेंबर में जा फंसा और पलट गया। डंपर के पलटने से पिता और पुत्र उसके नीचे दब गए। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
खाने के समय बेटे के साथ लौटूंगा
बताया जा रहा है कि ठेकेदार घर से पत्नी को बोलकर निकला था कि दोपहर में बेटे के साथ खाना खाने आउंगा। इसके बाद पिता-पुत्र रेसीडेंसी इलाके में पहुंचे, जहां पेचवर्क और अन्य निर्माण कार्य चल रहा था। इस दौरान ठेकेदार ने बेटे से कहा कि तुम पास में ही खेलो, मैं कुछ काम देख लेता हूं। इतने में रेत से लदा डंपर वहां आया। पिता डंपर खाली कराने आया तो बेटा भी उसके पीछे आ गया। घटना के वक्त गोलू पिता के पीछे ही खेल रहा था। हादसे में उसकी भी मौत हो गई।