राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ में पहुना लॉज में गुरुवार को प्रेम प्रसंग के चलते महिला व पुरुष ने पंखे लटककर खुदकुशी कर ली। दोनों ही विवाहित थे। महिला के दो बेटे और पुरुष के एक बेटा है। घटना की शिकायत पर डोंगरगढ़ पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है।
लॉज का दरवाजा अंदर से था बंद
जिले के डोंगरगढ़ के पहुना लॉज में गुरुवार की सुबह करीब 12 बजे सनसनी फैल गई, जब कमरा नंबर पांच का दरवाजा खटखटाने के बाद भी नहीं खुला। फिर उसके बाद वहां रुकने वाले को मोबाइल पर संपर्क किया गया, लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। डोंगरगढ़ पुलिस ने लॉज के मास्टर चाबी से दरवाजा को खोला तो अंदर महिला व पुरुष की पंखे पर फंदा लगाकर फांसी पर झूलता पाया। जिसके बाद परिजनों को सूचना देकर बुलाया गया, उसके बाद दोनों के शव को नीचे उतारा गया। दोनों 30 जून को लॉज में रुकने के लिए गए थे।
पांच साल से दोनों के बीच चल रहा था प्रेम संबंध
पुलिस ने बताया कि गौतम नगर स्ट्रीट 20 खुर्सीपार निवासी भिलाई के मुकेश कुमार (36 वर्ष) और गंडई निवासी लक्ष्मी देवांगन(25 वर्ष) ने बुधवार की देर शाम डोंगरगढ़ के पहुना लॉज में शव पंखे से लटका मिला। दोनों की शिनाख्त लॉज में दिए गए आधार कार्ड से हुई। उन्होंने अपने आप को पति-पत्नी बताया और बाकायदा आधार कार्ड भी जमा कराया दिया था। दरअसल लक्ष्मी का पति खुर्सीपार में परिवार समेत काम करने आया था। इस दौरान मुकेश का लक्ष्मी से प्रेम हो गया। इसकी जानकारी परिजनों को लगने के बाद पति परिवार के साथ गंडई चला गया। जिससे मुकेश और लक्ष्मी की मुलाकात का सिलसिला बंद हो गया था। फिर दोनों ने अपने प्लान के हिसाब से डोंगरगढ़ घूमने के बहाने लॉज में रुके थे।
मर्ग कायम कर जांच जारी
डोंगरगढ़ थाना प्रभारी एलेक्जेंडर किरो ने बताया कि दोनों ने अपने आप को पति-पत्नी बताकर लॉज में कमरा लिया था। फिर उसके बाद वहीं कमरे में पंखे से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। जिनकी शिनाख्त आधार कार्ड से की गई। मर्ग कायम कर जांच में लिया गया है। महिला गंडई और पुरुष खुर्सीपार का रहने वाला है।