राजस्थान के अलवर जिला अंतर्गत बानसूर में गांव गूंता व बबेड़ी जाने वाले मुख्य रोड के बीच में कार में एक व्यक्ति जिंदा जल गया। इस हादसे में कार ड्राइवर पूरी तरह से जलकर राख हो गया। ड्राइवर सीट पर अब केवल उसकी हड्डियां ही बची है। घटना गुरुवार देर रात की है। सुबह वहां गुजरने वाले लोगों ने कार को देखा तो पुलिस को जानकारी दी। कार इतनी बुरी तरह से जल गई थी कि मृतक की पहचान करना भी मुश्किल हो रहा था। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो कार और उसके नंबर देख उन्होंने मृतक के बारे में जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि ड्राइवर की पहचान गूंता गांव निवासी विशम्भर यादव (38) के तौर पर हुई है।
हरसोरा थाना अधिकारी सत्यनारायण ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर सामने आया कि गाड़ी सीएनजी की थी। शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है। ड्राइवर ने बाहर निकलने का भी प्रयास किया, लेकिन वह हादसे का शिकार हो गया।
रूह कंपाने वाली तस्वीर
कार के अंदर जब मृतक के शव पर नजर पड़ी तो लोगों की रूह कांप उठी। असल में कार की सीट पर व्यक्ति पूरी तरह जल चुका है। केवल हड्डियां कहीं-कहीं से नजर आती है। बाकी पूरा शरीर कोयला बन गया है। जिसकी भी कार के अंदर नजर पड़ी तो देखा नहीं गया। यह दर्दनाक हादसा देर रात का बताया जा रहा है।