दुर्ग। अखिल भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मोहम्मद शाहिद पर एक युवक ने नौकरी लगाने के नाम पर 5 लाख की ठगी का आरोप लगाया है। खुर्सीपार भिलाई निवासी अश्विनी कुमार कौशल ने मोहम्मद शाहिद पर ये गंभीर आरोप लगाया है।
अश्विनी का कहना है 2016 में सीजी व्यापमं द्वारा छात्रावास अधीक्षक (हास्टल वार्डन) की सरकारी नौकरी निकाली गई थी। Read More : सराफा कारोबारी के दुकान में डकैतों का धावा, 1 करोड़ का डाला डाका, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात मो. शाहीद ने अपनी ऊंची पहुंच बताते हुए मुझे और मेरे दो साथियों मदन कुमार कौशल और भूपेन्द्र कुमार देवांगन को सरकारी नौकरी लगाने की बात कही। और कहा कि एक आदमी की 4 लाख रुपये में हास्टल वार्डन की नौकरी लग जायेगी। इसके लिए 2 लाख रुपये एडवांस और 2 लाख रुपये नौकरी लगने के बाद देने पर काम होने की बात की थी।
तीनों ने 5 लाख 35 हजार रुपये नगद एडवांस
अश्विनी ने कहा साथी मदन कुमार कौशल और भूपेन्द्र के साथ नौकरी के लिए पैसे की व्यवस्था की। हम तीनों ने 5 लाख 35 हजार रुपये नगद एडवांस के तौर पर मेरे घर पर मेरे मां-बाप और भूपेन्द्र के पिताजी देवदास देवांगन के सामने मो. शाहीद और जुल्फीकार को दिए। Read More : पार्टी की महिला नेत्री ने विधायक पर लगाया रेप का आरोप, धमकी की वजह से एफआईआर दर्ज में हुई देरी रिजल्ट आने पर मेरे और मेरे साथियों द्वारा नौकरी नहीं लगने की जानकारी मो. शाहीद को फोन पर दी गई और पैसे की मांग की गई। इस पर उन्होंने पैसे वापस करने की बात कही।
आज तक राशि नहीं लौटाई
मेरे द्वारा लगातार मो. शाहीद के घर सेक्टर-2 जाकर पैसे की मांग की जा रही है। इसके अलावा मो. शाहीद को व्हाटसएप में मैसेज कर टैक्स्ट मैसेज कर एवं फोन के माध्यम से पैसे वापस करने की गुहार कर रहा हूं। लेकिन आज तक राशि नहीं लौटाई गई है।
https://youtu.be/FIQjtWqRnMs
अश्विनी ने अपने और अपने साथियों के साथ हुई ठगी की शिकायत खुर्सीपार थाना में की है। इसकी प्रतिलिपि मुख्यमंत्री और पुलिस अधीक्षक दुर्ग को भी भेजी है। इस मामले में खुर्सीपार थाना प्रभारी का कहना है कि इस मामले की जानकारी मुझे नहीं है, पता करके इस विषय में बता पाऊँगा।