छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिले में हाथियों का उत्पात लगातार जारी है। यहां हाथियों ने फिर 3 ग्रामीणों का घर तोड़ दिया है। पता चला है कि 3 हाथियों का दल पिछले एक सप्ताह से MP-CG के तीन जिले अनूपपुर, कोरिया और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में घूम रहा है। जिसमें गजदल बार-बार मरवाही रेंज में घुस कर घरों को तबाह कर रहा है। इतना ही नहीं हाथी दल फसलों को भी नुकसान पहूंचा रहा है। जिसे कारण ग्रामीण जान जोखिम में डालकर खुद ही उन्हें खदेड़ने में लगे हुए हैं।
हाथियों के पास पहुंच गए लोग
हाथियों का इस झुंड ने जिले के लोहारी और दर्रीटोला के तीन ग्रामीण शान बाबू, मस्त राम केवट और रामू के मकान को तोड़ दिया है। इस बीच हाथियों को भगाने ग्रामीण खुद भी प्रयास करते नजर आए हैं। मौके से जो तस्वीर सामने आई है, उसमें ग्रामीण खुद की हाथियों के पास जाकर उन्हें जंगलों की ओर खदेड़ना का प्रयास कर रहे हैं।
ALSO READ : डेल्टा वैरिएंट को लेकर WHO ने किया आगाह, इस बात पर जताई चिंता
अब भी यह गजदल मरवाही वन रेंज के आस-पास ही घूम रहा है। जिसकी वजह से ग्रामीणों में काफी दहशत है। वहीं वन विभाग ने लोगों से अपील की है, किसी भी हालत में लोग हाथियों के पास ना जाएं। जानकारी के मुताबिक गजदल शुक्रवार को भी मरवाही रेंज के आस-पास मौजूद था और कटरा के बाद यह झुंड शनिवार सुबह दर्रीटोला के आस-पास पहुंचा है। फिर घरों को तोड़ा है। इसके अलावा हाथियों ने ग्रामीणों के फसलों को भी नुकसान पहुंचाया है।