Reading:RAIPUR NEWS- सरदार गुरुचरण सिंह होरा बने रायपुर के ऐतिहासिक यूनियन क्लब के नए अध्यक्ष, गिरीश अग्रवाल को सचिव की जिम्मेदारी, नई कार्यकारिणी का हुआ गठन
दिनांक 03/07/2021 को यूनियन क्लब की वार्षिक सामान्य सभा का आयोजन किया गया। जिसमे सन् 2021 से लेकर 2026 तक के लिए नई प्रबंध कार्यकारिणी का निर्वाचन सम्पन्न हुआ। निर्वाचन अधिकारी के रूप में बशीर अहमद खान सीईओ प्रदेश ओलंपिक संघ उपस्थित थे जिनकी देख रेख में निर्वाचन प्रक्रिया नियमानुसार शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई ।
आज वर्षो से महासचिव के रूप में अपनी सेवाएं देने वाले और अपनी सक्रियता से छःग के सबसे प्राचीन क्लब को एक नया आयाम देने वाले गुरूचरण सिंह होरा को सर्व सम्मति से अध्यक्ष चुन लिया गया । वही सचिव के रूप में वरिष्ठ बैडमिंटन खिलाड़ी गिरीश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष के पद पर डॉ अतुल शुक्ला का निर्वाचन हुआ शेष कार्यकारिणी इस प्रकार है –
अध्यक्ष – गुरुचरण सिंह होरा
उपाध्यक्ष – विजय अग्रवाल, धरमपाल कलश, राज थौरानी, मनोज गंगवानी
सचिव – गिरीश अग्रवाल
सह-सचिव – रविंद्र विंकी दत्ता, प्रकाश कलश, अशोक खूबचंदानी, तरणजीत सिंह होरा
कोषाध्यक्ष –डॉ अतुल शुक्ला
कार्यकारिणी सदस्य – हरदीप सिंह विर्दी, मंसा मेघानी, चरणजीत सिंह ओबरॉय, गुरिंदर पाल सिंह जुनेजा,राजेश वासवानी, अभिजीत मिश्रा, प्रदीप मथानी, हरदीप हैहर
विशेष आमंत्रित सदस्य- नरेंद्र तिवारी, डॉ ए फरिश्ता, डीएस ढिल्लन, दिलेर सिंह होरा, दीपक दुबे, राजनाथ टंडन, हिंदर गरचा, डॉ अजय पाठक, अवतार जुनेजा, अजय पारख, श्री कीर्ति बावरिया, अखिल धगट, संजय मिश्रा, श्रीराम अग्रवाल, सुरेश कुकरेजा, संजय भंसाली,श्री महेश नथानी, स्वर्णपाल सिंह चावला, श्री मोहन मंधान, रॉकी सहजवानी, प्रशांत शर्मा, विजय कुमार विश्वकर्मा, गोवर्धन खंडेलवाल। फैजल रिजवी, ऋषिराज सिंघानिया, मनोज वर्मा,सुनील लाट, प्रवीण नंजियानि
इस अवसर पर निवर्तमान अध्यक्ष डॉ ए फरिश्ता ,उपाध्यक्ष डी एस ढिल्लन, कलश एवम दिलेर सिंह होरा ,कार्यकारिणी सदस्य संजय साधवानी, एंव महेश नत्थानी का सम्मान किया गया ।
अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में गुरुचरण सिंह होरा ने क्लब के सम्मानित सदस्यों का आभार प्रकट करते हुए भविष्य में भी सहयोग की कामना की एवम यूनियन क्लब में टेनिस और बैडमिंटन की अकेडमी शीघ्र खोलने हेतु प्रयास करने की बात कही ।
क्या है यूनियन क्लब की खासियत ?
- Advertisement -
यूनियन क्लब छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के हृदय स्थल में स्थापित है। जो आजादी से पहले 1902 में बना। इस ऐतिहासिक क्लब ने वक्त के साथ खुद को अपग्रेड किया । आज इस क्लब में अतरराष्ट्रीय स्तर के खेल सुविधाएं हैं। जिसमे प्रमुख तौर पर लॉन टेनिस, बैडमिंटन, टेबल टेनिस,स्वीमिंग पूल है। इस क्लब में शारीरिक कसरत के लिए सर्वसुविधायुक्त जिम की भी व्यवस्था है।
- Advertisement -
यूनियन क्लब पिछले कई सालों से राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर के खेलों का आयोजन कराता आ रहा है। अब तक क्लब ने लॉन टेनिस, बैडमिंटन समेत शतरंज की प्रतियोगिता का आयोजन कराया है। इस क्लब ने खेलों के आयोजन के साथ-साथ छत्तीसगढ़ की माटी से नए खिलाड़ियों को तैयार करने में भी अहम भूमिका निभाई है। जिसके लिए गर्मियों के मौसम में नि:शुल्क समर कैंप का आय़ोजन होता है। जिसमे प्रदेश के होनहार खिलाड़ी एकजुट होकर ट्रेनिंग लेते हैं। कई बच्चे इस क्लब में साल भर खेलों का प्रशिक्षण भी प्राप्त करते हैं।