छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम के निर्देश पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा के नेतृत्व में राजनांदगांव शहर के सभी वार्ड में कोरोना से प्रभावित परिवारों का सर्वे किया जा रहा है। इसके लिए कांग्रेस के कार्यकर्ता लोगों के घर तक पहुंच रहे हैं।
कोरोना की पहली और दूसरी लहर में काफी लोग प्रभावित हुए हैं, किसी ने अपने परिवार के सदस्यों को खो दिया तो किसी की नौकरी चली गई, तो किसी की जमा पूंजी खर्च हो गई है, ऐसे में लोगों के दुखों में उनके साथ खड़े होकर उन्हें हर संभव मदद पहुंचाने के उद्देश्य से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा परिवारों का सर्वे कार्य प्रारंभ किया गया है।
राजनांदगांव शहर में शहर कांग्रेस के अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा के नेतृत्व में सर्वे किया जा रहा है। शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा स्वयं लोगों के घरों तक पहुंच कर एक फॉर्म में मांगी गई जानकारी जुटा रहे हैं। शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबडा़ कंचन बाग और भरका पारा वार्ड में पहुंचे जहां उन्होंने कोरोना से प्रभावित परिवारों से मुलाकात की और कोरोना महामारी से प्रभावित होने वाले परिवारों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से कांग्रेस के द्वारा किए जा रहे डोर-टू-डोर सर्वे की जानकारी दी।
ALSO READ- छत्तीसगढ़ में यहाँ सम्पूर्ण लॉकडाउन का उल्लंघन
करने पर दुकानदारों को भरना पड़ा भारी जुर्माना
इस दौरान शहर कांग्रेस के अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने लोगों से परिवार के सभी पात्र लोगों के द्वारा वैक्सीन लगाया गया है या नहीं इस संबंध में भी पूछताछ की, वहीं वैक्सीन नहीं लगाने वाले कई परिवारों को उन्होंने वैक्सीन के फायदे बताकर जल्द से जल्द वैक्सीन लगाने की समझाइश भी दी और कोरोना के संभावित तीसरी लहर को रोकने कोरोना प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन करने का आग्रह भी किया।
कोरोना से प्रभावित परिवारों को राहत पहुंचाने के लिए दिए गए फॉर्म में शहर, जिला , गांव, ब्लॉक की जानकारी, परिवार के मुखिया और सदस्यों की संख्या अंकित की जा रही है, तो वहीं सर्वे के माध्यम से फार्म में पूछा जा रहा है कि कोरोना काल में उनके परिवार से क्या कोई सदस्य कोरोना संक्रमित हुआ है? परिवार के किसी सदस्य की मृत्यु हुई है? क्या परिवार में किसी कमाने वाले व्यक्ति की मौत हुई है ? क्या कोरोना काल किसी की नौकरी छूट गई है।
वहीं कोरोना से प्रभावित परिवार को राशन, नौकरी, शिक्षा या आर्थिक सहायता की जरूरत के संबंध में जानकारी लिखी जा रही है। फार्म की एक पवती संबंधित परिवार को भी दी जा रही है। कांग्रेस कमेटी के द्वारा किए जा रहे हैं इस सर्वे से कोरोना से प्रभावित होने वाले परिवारों का एक सत्यापित आंकड़ा प्रदेश सरकार तक पहुंचेगा, जिससे पीड़ित परिवारों के लिए योजना बनाने में मदद मिलेगी, वहीं कांग्रेस द्वारा किए जा रहे सर्वे से कोरोना पीड़ित परिवार को भी राहत मिलने की उम्मीद जगी है। कोरोना से प्रभावित होने के बाद कांग्रेस कमेटी के द्वारा की जा रही इस पूछ परख से कोरोना पीड़ित परिवारों ने शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा और उनकी टीम की सराहना भी की है।