बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार ऑल्टो कार आगे जा रही ट्रैक्टर से जा टकराई। इस दुर्घटना में मां-बेटा समेत तीन लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। बरेली के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राज कुमार अग्रवाल ने बताया कि रविवार सुबह मीरगंज राष्ट्रीय राजमार्ग पर फ्लाईओवर पर एक ऑल्टो कार पीछे से ट्रैक्टर में जा घुसी. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि हादसे की जानकारी होते ही मदद के लिए स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए. स्थानीय लोगों की सूचना पर कुछ समय में पुलिस और एंबुलेंस भी वहां पहुंच गयी।
मृतकों की पहचान मोनू (40), मोनू की मां बसंता (65) और आयुष (21) के रूप में हुई है. वहीं, हादसे में पूजा (35), पीहू (5) और वीरू (3) घायल हुए हैं. इन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. एसपी (ग्रामीण) ने बताया कि स्थानीय लोगों के सहयोग से पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा. पुलिस के अनुसार दुर्घटना में मारे गए तीनों लोग शाहजहांपुर जिले के खुटार क्षेत्र के रहने वाले थे. हादसे का शिकार परिवार दिल्ली के रोहिणी में रहता था और शाहजहांपुर के अपने गांव रामपुर में तिलक समारोह में जा रहा था. उन्होंने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।