भानुप्रतापुर। नवजात बच्ची को जन्म के बाद झाड़ियों में फेंकने वाली मां को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।य़े पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है। जिसमे युवक ने गर्भवती होने के बाद पहले शादी के लिए युवती को राजी किया और आखिरी समय में मुकर गया।
ALSO READ : CG NEWS : प्रेमी जोड़े ने की आत्महत्या, पेड़ पर लटकती मिली लाश
ग्राम डूमरकोट में लोक लाज के भय से जिस मां ने अपनी नवजात शिशु को झाड़ियों में फेंका था उसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। जांच में यह बात सामने आई है कि लड़की पीच्चेकट्टा की आविवहित मां है । लड़की का प्रेमी दूर्गुकोंदल का है और प्रेम प्रसंग के चलते यह पूरी घटना घटी । यह 30 वर्षीय अविवाहित गर्भवती लड़की पिछले डेढ़ महीने से डूमरकोट में अपनी मौसी के यहां रह रही थी इसी बीच बच्ची पैदा हुई । जिसे उन लोगों ने बदनामी के डर से झाड़ियों में फेंक दिया था । यह लड़की विवाहित है या नहीं इसकी जानकारी डूमरकोट के किसी व्यक्ति को नहीं थी । जैसे ही ग्रैंड न्यूज ने ये खबर दिखाई गांव के लोगों ने हमारे सहयोगी से संवाद किया और पूरा घटनाक्रम बयां कर डाला। ग्रामीणों ने कहा है कि हमने यह सिर्फ इंसानियत के नाते जो भी बन पड़ा हमने किया है ।
ALSO READ : हत्यारा सुनील कुमार ने जेल में की नई डिमांड, हेल्दी डाइट के बाद अब समय काटने के लिए चाहिए टीवी
तो वहीं नन्ही बच्ची के संदर्भ में महिला बाल विकास अधिकारी सी एस मिश्रा ने बताया है कि नवजात बच्ची महिला बाल संरक्षण के कस्टडी में है और बच्ची स्वस्थ है । यह नवजात शिशु किसके संरक्षण में होगा इसकी निर्णय गठित समिति तय करेगी ।