रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार अब थमने लगी है। अलग अलग जिलों मिल रहे मरीजों की संख्या में कमी आई है। इसी बीच शनिवार को प्रदेश में 229 नए मरीजों की पहचान की गई है। दूसरी ओर 03 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। राहत की बात यह रही कि बीते 24 घंटे में 211 मरीज इस वायरस को मात देकर घर लौटे है।
CG NEWS : जेल से छूटे नक्सली ने ग्रामीणों से की मारपीट, कई घायल
आज 229 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9 लाख 95 हजार 718 हो गई है. अब तक 9 लाख 76 हजार 917 मरीज स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश में अब तक 13 हजार 456 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 5 हजार 345 हो गई है।
RAIPUR BREAKING NEWS : सेल्फी बनी जानलेवा, खारुन नदी में डूबने से एक युवक की मौत
229 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की आज पहचान हुई वहीं 211 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। #ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @VinodSevanLal pic.twitter.com/AgBJ4GpEpi
— Health Department CG (@HealthCgGov) July 4, 2021