स्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp का इस्तेमाल लाखों लोग रोजाना की संख्या में करते हैं। इस प्लेटफॉर्म से हर दिन करोड़ों मैसेज, डॉक्यूमेंट्स और वीडियो भेजे जाते हैं। हालांकि WhatsApp प्लेटफॉर्म से ज्यादा बड़ी साइज की फोटो और वीडियो को नहीं भेजा जा सकता है। साथ ही ज्यादा बड़े साइज की फोटो को अपलोड औ डाउनलोड होने में ज्यादा इंटरनेट डेटा खर्च होता है। लेकिन आज हम आपको WhatsApp के ऐसे टिप्स और ट्रिक्स से रूबरू कराने जा रहे हैं, जो आपको हाई रेजोल्यूशन फोटो, वीडियो और फाइल को ट्रांसफर करने के प्रोसेस को आसान बना देंगे।
फोटो की साइज नहीं होगी कम
WhatsApp के अटैच आइकन से सीधे Gallery ऑप्शन से जाकर फोटो अटैच करने पर WhatsApp आपकी फाइल के साइज को कम कर देता है, जिससे फोटा का रेजोल्यूशन लो हो जाता है। ऐसे में यूजर को फुल साइज फोटो को भेजने के लिए डॉक्यूमेंट ऑप्शन का चुनाव करना चाहिए। दरअसल फोटो और वीडियो को डॉक्यूमेंट मोड से भेजने पर WhatsApp मीडिया फाइल के साइज को कम नहीं करता है।
कैसे भेजे हाई रेजोल्यूशन फोटो और वीडियो
- WhatsApp से बड़ी साइज की फोटो और वीडियो को आसानी से भेजा जा सकता है।
- इसके लिए सबसे पहले आपको WhatsApp के टाइपिंग ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- टाइपिंग बार ऑप्शन में अटैचमेंट ऑप्शन दिखेगा, जिस पर क्लिक करना होगा।
- WhatsApp अटैचमेंट ऑप्शन पर क्लिक करने पर Document ऑप्शन दिखेगा, जिस पर क्लिक करना होगा।
- डॉक्यूमेंट ऑप्शन पर क्लिक करने पर ब्राउज ऑप्शन दिखेगा। ब्राउज ऑप्शन पर क्लिक करते ही फोटो और वीडियो की लंबी लिस्ट दिखेगी, जिससे सेलेक्ट करके फोटो और वीडियो को भेज पाएंगे।
- इस तरह WhatsApp से बड़े साइज की फोटो और वीडियो को भेजा जा सकेगा।