मरवाही वनमंडल के जंगल में पहुंचे तीन हाथियों के दल पर अब वन विभाग ड्रोन कैमरे से नजर रख रहा है। घने जंगल की वजह से हाथी इधर-उधर ओझल हो जाते हैं। अचानक मकान तोड़फोड़ करने के अलावा अनाज भी चट कर रहे हैं। हाथियों की पल-पल की गतिविधियों पर नजर रखी जा सके इसलिए कैमरे का सहारा लिया गया। देर रात तक दल कोरचनपारा से करीब 500 मीटर दूर जंगल में डटे रहे।
तीनों हाथी कोरिया से यहां पहुंचे हैं। सप्ताहभर पहले कुछ मकानों को ढहाने के बाद लौट गए थे। ग्रामीणों को लगा कि अब दोबारा नहीं आएंगे। पर शुक्रवार रात को फिर पहुंच गए और रात करीब तीन बजे ग्राम पंचायत लोहारी के टंकी टोला में एक मकान को गिरा दिया। इस घटना के बाद वन अमले के साथ ग्रामीण भी खदड़ने का प्रयास करने लगे। इस बीच हाथियों का दल मरवाही के मनवारी टोला पहुंचा। यहां रहने वाले बंधु सिंह के मकान को क्षतिग्रस्त कर दिया।
also read : छत्तीसगढ़ में मौसम ने ली जबरदस्त करवट, कई इलाकों में गिर सकती है गाज, बरतनी होगी सतर्कता
घटना के बाद ग्रामीण व उनका परिवार किसी तरह जान बचाकर भागा। इधर हाथियों को खदड़ने के लिए मशक्कत जारी रही। पूरी रात अमला इस प्रयास में जुटा रहा। तब जाकर सुबह नौ बजे के करीब हाथियों का दल पसान की तरफ लौटा। वहीं दोपहर तीन बजे के करीब दल फिर लौटा और मटियाडांड के आश्रित गांव कोरचनपारा से करीब 500 मीटर दूर जंगल में नजर आया। घने जंगल के कारण वन अमले को हाथियों की निगरानी करने में दिक्कत हो रही थी। इस पर ड्रोन कैमरा मंगाया गया। शाम ढलते तक कैमरे से हाथियों पर नजर रखी गई। विभाग के अनुसार हाथी अभी इसी जंगल में डटे हुए हैं।