रायपुर। राजधानी रायपुर के नगर निगम ज़ोन क्रमांक -3 अंतर्गत शक्ति नगर इलाके में सरकारी ज़मीन पर कब्ज़ा कर दो मंजिला मकान निर्माण करने का मामला सामने आया है। इस मामले में निगम प्रशासन लाचार नज़र आ रहा है, चूंकि 3 दफा नोटिस के बाद भी अवैध मकान निर्माणकर्ता के खिलाफ किसी प्रकार की कानूनी कार्यवाही नहीं कि गयी।
मोहोल्लेवासियो ने बताया कि निगम के अधिकारियों का यह रवैय्या समझ से परे है। इस मामले की शिकायत जोन क्र.3 के अधिकारियों से करने पर नोटिस तो ज़ारी हुआ परंतु सुस्त व लचर व्यवस्था के चलते अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। मामला शक्ति नगर के गली न.4 पर मिथलेश किराना स्टोर के नज़दीक का है जहां साहू परिवार द्वारा बिना निगम की अनुमति के दो मंजिला मकान का निर्माण नाले के पुलिये की जगह पर कब्ज़ा कर करवा दिया गया है , ऐसे तो निगम लगातार अवैध प्लाटिंगकर्ताओं पर कार्यवाही करने का दावा करती है परंतु अवैध निर्माण के विरुद्ध निगम के अधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेग रही है।
इस मामले की शिकायत शक्ति नगर के रहवासियों द्वारा वार्ड पार्षद को भी की गयी, परंतु पार्षद के निगम अधिकारियों को भी इस मामले की शिकायत करने पर अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई और ऐसा प्रतीत बिता है कि अब राजधानी रायपुर में निगम अधिकारियों द्वारा एक जनप्रतिनिधि पार्षद की बातों को नज़रंदाज़ किया जा रहा है।
आक्रोशित मोहोल्लेवासियो ने बताया कि अवैध मकान निर्माणकर्ता द्वारा मकान के साथ ही भूतल पर दुकान निकाली गई है और साथ ही कब्ज़ा बढ़कर दोनों ओर से रास्ता बनाकर निर्माण कार्य मे उपयोग होने वाले सामानों को बीच रास्ते पर रख रास्ते को प्रभावित कर दिया गया है । पूर्व में यह जगह धार्मिक व सांस्कृतिक आयोजन हेतु उपयोग की जाती थी परंतु अब उक्त जगह पर साहू परिवार ने तानाशाही रवैया अपनाते हुए कब्ज़ा कर निर्माण करवा दिया है।