रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र 26 जुलाई से शुरु होने जा रहा है। पांच दिवसीय इस सत्र का समापन 30 जुलाई को होगा। इस संदर्भ में विधानसभा सचिव ने अधिसूचना जारी कर दी है।
आज छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत वैक्सीनेशन की अनिवार्यता को लेकर बड़ा बयान दिया है। स्पीकर महंत ने दो टूक कहा है कि विधानसभा में केवल उन्हें ही प्रवेश की पात्रता होगी, जिन्होंने वैक्सीन लगवा लिया है। इस मामले में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. महंत ने जोर देकर कहा कि जो विधायक वैक्सीन लगवा चुके हैं उन्हें ही विधानसभा में प्रवेश मिलेगा। और जिन विधायकों का वैक्सीनेशन नहीं हुआ है, वह विधानसभा में प्रवेश नहीं कर सकेंगे।
नहीं लगवाया, तो तत्काल लगवाएं
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. महंत ने कहा कि विधानसभा का मानूसन सत्र शुरू होने में अभी भी एक पखवाड़ा से ज्यादा समय शेष है। इस बीच जिन विधायकों ने वैक्सीन का पहला डोज नहीं लगवाया है, तत्काल पहली प्राथमिकता से लगवाएं। वहीं जिन विधायकों ने पहला डोज लगवा लिया है, वे समय देखकर दूसरा डोज भी लगवा लें। उन्होंने विधानसभा के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को भी वैक्सीन लगवाने के निर्देश दिए हैं।
लापरवाही बढ़ा सकती है मुसीबत
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. महंत की चिंता लाजिमी है। प्रदेश कोरोना की दूसरी लहर से बमुश्किल उबर पाया है। वहीं तीसरी लहर की संभावनाएं बनी हुई है। ऐसे में छोटी सी चूक बड़ी मुसीबत का सबब बन सकता है। लिहाजा जरुरी है कि संगठित होने के दौरान उन उपायों को अपनाया जाए, जो सुरक्षा कवच के तौर पर काम करता है।