जशपुर, पत्थलगांव। छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में बारिश हो रही है। जिसके चलते कई जिलों में जनजीवन प्रभावित हुआ है। इस बीच आकाशीय बिजली गिरने की भी घटनाएं हो रही है। इधर जशपुर जिले में आकाशीय बिजली गिरने से चार बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई।
गोताखोरों की टीम ने दो लड़कियों समेत दो लड़कों का शव बरामद किया है। एक ही गांव दो अलग-अलग घटनाओं में चार मासूमों की मौत से गांव में मातम पसर गया है। बताया जा रहा है कि बेलसोंगा गांव में घर के पास खेल रहे दो बच्चे आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। मौके पर दोनों की मौत हो गई।
दूसरी घटना बेलसोंगा गांव के डेम के पास हुआ है। डेम में नहाते समय आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो बच्चों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सोमवार को चार बच्चे डेम में उतरे थे। वहीं आकाशीय बिजली गिरने से दो की मौत हो गई। आज सुबह सुबह गोताखोरों ने डेम से दो और शव निकाले।
ग्रेंड न्यूज ने किया था आगाह
मौसम विभाग ने प्रदेश के सभी जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताते हुए अलर्ट जारी किया है। जिसे लेकर ग्रैंड न्यूज ने (Read Must : छत्तीसगढ़ में मौसम ने ली जबरदस्त करवट, कई इलाकों में गिर सकती है गाज, बरतनी होगी सतर्कता) प्रमुखता से खबर का प्रकाशन करते हुए लोगों को सतर्कता बरतने की सलाह दी थी। लिहाजा आने वाले दिनों में भी संभलकर रहने की आवश्यकता है। प्रदेश के गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, बालोद, बस्तर कोण्डागांव और नारायणपुर जिलों में बिजली गिरने का सबसे ज्यादा खतरा बना हुआ है। लिहाजा लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने की चेतावनी जारी की है।