वेदांता समूह के सामुदायिक विकास कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित फ्लैगशिप परियोजना ‘नंद घर’ के अंतर्गत दुर्ग जिले के पाटन में 101 आंगनबाड़ियों को अत्याधुनिक स्वरूप दिया गया है | वेदांता समूह की नंद घर परियोजना का संचालन हुमाना पीपल टू पीपल इंडिया NGO द्वारा किया जा रहा है।
नंद घर परियोजना के अंतर्गत 101 नंद घरों में पोषण वाटिका का निर्माण किया जा रहा है आज तक 142 पोषण वाटिकाओ का निर्माण हो चुका है | जो कि ग्राम सरपंच, नन्द घर कार्यकर्ता, सहायिका एवं क्लस्टर समन्वयक सभी के सहयोग से लगातार किया जा रहा है, जो विशेष रूप से बच्चों में कुपोषण के स्तर को रोकने के लिए और गर्भवती महिलाओं एवं शिशुवती माताओं के पोषण को ध्यान में रखते हुए हरी पत्तेदार सब्जियां उगाई जा रही हैं। ये मनुष्य के शरीर के लिए ऊर्जा, सुरक्षा व वृद्धि प्रदान करती है।
बच्चों का शारीरिक एवं मुख्यतः मानसिक विकास बहुत तेजी से होता है इसलिए इस उम्र में ही बच्चों के खानपान पर विशेष रूप से ध्यान देना अति आवश्यक होता है साथ ही साथ पोषण वाटिका के द्वारा गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को जन्म देने वाली माताओ के स्वास्थ के लिए प्रसव पूर्व-पश्चात् पर्याप्त मात्रा में विटामिन, प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, वसा, आयरन आदि पोषक तत्व से भरपूर पोषण आहार उपलब्ध हो सके। इस पोषण वाटिका का उद्देश्य यह भी है कि सभी को अपने ही घरों में उत्पन्न शुध्द खाद्य पदार्थ प्राप्त हो सके जो कि स्वउत्सर्जीत आत्मनिर्भर होने का एक माध्यम भी है |