हमारी दुनिया अद्भुत और रहस्यमयी चीजों को अपनी गोद में भरे हुए है और कुदरत अकसर हमारे सामने ऐसी ऐसी चीजें रखता है, जिसकी कल्पना भी हम नहीं कर सकते हैं। कई लोग भूत पर यकीन करते हैं तो कुछ लोगों के लिए भूत सिर्फ कोरी कल्पना है। लेकिन, स्कॉटलैंड में भूतों के खौफ से पूरा का पूरा एक गांव ही बिक रहा है, वो भी कौड़ियों की कीमत। इस गांव से ऐसी ऐसी कहानियां निकली हुई हैं कि कमजोर दिल वाले उसे शायद बर्दाश्त नहीं कर पाएं। आखिर क्या है इस गांव में भूतों को लेकर इतना डर और क्यों बिक रहा है पूरा का पूरा गांव, आईये जानते हैं।
also read : BREAKING NEWS : प्राइवेट कंपनी और प्रशासन की अनदेखी का दुष्परिणाम, छग के किसान को मजबुरी में करनी पड़ी आत्महत्या, तो दे दिया 2 लाख मुआवजा
स्कॉटलैंड के इस गांव को प्रेतबाधा का शिकार बताया जाता है और अब यह गांव बिकने के लिए तैयार है। गांव बिक जाए, इसलिए खरीददारों के लिए कई तरह की सुविधाओं का भी ऐलान किया गया है। बताया जा रहा है कि स्कॉटलैंड का ये गांव सैकड़ों साल पुराना है, मगर इसकी खूबसूरती किसी का भी मन मोह ले। रिपोर्ट के मुताबिक ओल्ड विलेज ऑफ लॉर्स पर्थशायर में स्थित इस गांव का नाम है लोच ताई, जो एक नदी तट पर बसा हुआ है, जो देखने में बेहद खूबसूरत है। ये गांव 3.31 एकड़ में फैला हुआ है।
also read : RAIPUR NEWS : एयर सिलेंडर फटने से दो लोग घायल, एम्स में कराया भर्ती
3.31 एकड़ में बसे इस गांव में नदी के अलावा बेहद खूबसूरत जंगल भी है और इस गांव की कीमत सिर्फ एक लाख 73 हजार डॉलर यानि करीब एक करोड़ 28 लाख रुपये रखी गई है, जो किसी गांव के लिए बेहद मामूली कीमत है। दिल्ली मुंबई जैसे शहरों में एक ठीक-ठाक फ्लैट की कीमत एक करोड़ के आसपास होती है। जबकि, स्कॉटलैंड में भी फ्लैंटों की कीमत एक करोड़ से ज्यादा ही होती है। ऐसे में 3.31 एकड़ में प्रकृति की गोदी में बसे इस गांव की कीमत काफी कम है, लेकिन इतनी कीम कीमत होने के बाद भी इस गांव के खरीददार नहीं मिल रहे हैं। बताया जाता है कि इस गांव को लेकर जो कहानियां फैली हुई हैं, उससे लोग काफी डर जाते हैं और गांव में आने की हिम्मत नहीं करते हैं।
ये गांव बिक जाए, लिहाजा एक करोड़ 28 लाख रुपये कीमत के अलावा खरीदने वाले को कई दूसरी तरह की सुविधाएं भी दी जाएंगी। जिसके तहत गांव का प्राइवेट बीच भी खरीददार को मिलेगा और गांव से बहने वाली नदी में मछली पकड़ने का अधिकार भी खरीदार के पास होगा।