नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद जिस तरह से राजनीतिक हिंसा हुई। खुद ममता बनर्जी को नंदीग्राम से हार का मुंह देखना पड़ा उसके बाद यह पूरा मामला कोर्ट पहुंचा। इस मामले की सुनवाई कर रहे जज को हटाने की मांग करना पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को महंगा पड़ा है। कलकत्ता हाई कोर्ट ने ममता बनर्जी पर पांच लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। बता दें कि ममता बनर्जी ने कलकत्ता हाई कोर्ट के जज कौशिक चंद को सुनवाई से हटाने की मांग की थी। ममता ने आरोप लगाया था कि जज कौशिक चंद का भाजपा के साथ रिश्ता है। लेकिन खुद जस्टिस कौशिक ने ममता की इस अपील को खारिज कर दिया। साथ ही न्यायपालिका की छवि को खराब करने के लिए उनपर पांच लाख रुपए का जुर्माना लगाया है।
बता दें कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी को नंदीग्राम विधानसभा सीट पर भाजपा के शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ हार का मुंह देखना पड़ा था। अपनी हार को ममता बनर्जी ने कोर्ट में चुनौती दी थी। इस मामले की सुनवाई जस्टिस कौशिक चंद की बेंच कर रही थी। लेकिन ममता बनर्जी ने जस्टिस कौशिक को सुनवाई से हटाए जाने की अपील की थी। हालांकि जस्टिस कौशिक ने ममता बनर्जी पर पांच लाख रुपए का जुर्माना लगाया है लेकिन इसके साथ ही खुद के विवेक के आधार पर इस मामले की सुनवाई से खुद को अलग कर लिया है।