राजधानी दिल्ली के पालम गांव से डबल मर्डर का मामला सामने आया है। यहां एक एयरफोर्स कर्मी की पत्नी और उनके 27 वर्षीय बेटे के सिर पर डंबल से हमला कर बेरहमी से हत्या कर दी। हत्यारे ने शवों को बुरी तरह कुचल दिया था। मंगलवार शाम करीब 7 बजे हुई इस वारदात की सूचना मृतक महिला के पति ने स्थानीय पुलिस को दी।
ALSO READ : ACCIDENT : तेज रफ़्तार स्कूटी ने मारी ठोकर, इलाज के दौरान युवक की मौत
सूचना पर पहुंची पुलिस ने खून से लथपथ हालत में मां-बेटे को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस हत्या का केस दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है। पुलिस उपायुक्त इंगित प्रताप सिंह ने बताया कि मृतक महिला की पहचान 52 वर्षीय बबिता वर्मा और उनके बेटे की 27 वर्षीय गौरव के तौर पर हुई है। बबिता बेटे व पति कृष्ण स्वरूप सुधीर (55) के साथ राज नगर पार्ट-1 की गली नंबर-6 बी में मकान संख्या आरजेडबी-161 में रहती थीं।
पहली व दूसरी मंजिल पर पड़ा था शव
पुलिस अधिकारी ने बताया कि सूचना के बाद जब पुलिस राज नगर पार्ट-1 स्थित घर में पहुंची तो पहली मंजिल पर मां और दूसरी मंजिल पर बेटे का शव पड़ा मिला। दोनों के सिर पर डंबल से कई वार कर किए जाने के निशान थे। क्राइम टीम मामले की जांच में जुटी है।
परिवार में अकेले सदस्य बचे
कृष्ण स्वरूप एयरफोर्स में अकाउंटेंट हैं। उनका ऑफिस एयरफोर्स स्टेशन पालम के सी-विंग में है। उन्होंने बताया कि परिवार में पत्नी और बेटा गौरव ही थे। बेटा गौरव हैदराबाद में एक नामी कम्प्यूटर की कंपनी में काम करता था। लेकिन पिछले एक साल से बेरोजगार था और घर पर ही रह रहा था।