जशपुर ज़िला मुख्यालय में अंधविश्वास से भरपूर फूल वॉल्यूम हाई वोल्टेज ड्रामे ने लोगों को पुलिस समेत घंटो व्यस्त रखा। एक घर से भूत भगाने के नाम पर बैगा को तलाश पूजा शुरु कराई गई और फिर घर की महिलाएँ ही अचानक बैगा को ज़मीन पर पटक उस पर सवार हो गईं।महिलाएं इस कदर हिंसक हुई कि घर का दामाद जिसके ज़रिए बैगा को बुलाया गया था वो सर पर पांव रख थाने भागा, क्योंकि बैगा के साथ साथ उस घर में मौजुद उसके नन्हे बच्चे को भी उन महिलाओं ने विचित्र तरीक़े से पकड़ लिया था। पुलिस को उन सबको क़ाबू करने में देर तक मशक़्क़त लगी।
ALSO READ : दूल्हा-दुल्हन ने बारातियों से धुलवाए जूठे बर्तन, ये थी वजह
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मसला एक परिवार का है, जहां एक महिला तीन वयस्क बच्चियों के साथ रहती है। उसकी एक बड़ी बेटी की शादी रायगढ इलाक़े में हुई है। महिला को संदेह था कि घर में भूत है, महिला ने रायगढ वाले दामाद को बैगा बुलाने का ज़िम्मा दिया। बैगा के साथ दामाद भी पत्नी बच्चे के साथ चले आया। अजीबो गरीब परंपरागत तरीक़ों से बैगा ने पूजा शुरु की और कुछ ही देर में तीनों युवतियाँ हिंसक सी हो गईं और बैगा को ही ज़मीन पर पटक गईं।
https://www.youtube.com/watch?v=c2zLJ0W6ZFg
दामाद के इस बदले आलम को देख होश फ़ाख्ता हुए और वो सर पर पांव रख सीधे कोतवाली भागा, जहां उसने पूरा हाल बताया। दामाद इसलिए भी परेशान था क्योंकि उसका नन्हा बच्चा वहीं मौजुद था। पुलिस गई लेकिन उसे घंटों की मशक़्क़त लग गई। लेकिन अंततः युवतियों को क़ाबू कर के अस्पताल ले ज़ाया गया जहां उनका परीक्षण किया जा रहा है। पुलिस इसे मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ा मसला मान रही है और किसी क़ानूनी कार्यवाही के बजाय दिगर राह तलाश रही है ताकि युवतियों का उपचार हो सके।