रायपुर। इस बार ओलंपिक का महाकुंभ जापान की टोक्यो में होने जा रहा है। 23 जुलाई से 8 अगस्त तक होने वाले इस महाकुंभ में विभिन्न विधाओं में पारंगत भारतीय खिलाड़ी भी संस्था लेंगे। आज इसी महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा के लिए छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके ने छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा को राजभवन आमंत्रित किया।
राज्यपाल अनुसुइया उइके ने टोक्यो प्रस्थान से पहले गुरुचरण सिंह होरा को शॉल ओढ़ाकर श्रीफल भेंट कर शुभकामनाएं दीं। इसके साथ राज्यपाल उइके ने गणपति की प्रतिमा भेंट की ।
चर्चा में छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के महासचिव होरा ने राज्यपाल अनुसुइया उइके को प्रस्थान से लेकर वापसी तक कि प्रत्येक बातों से अवगत कराया। इस मौके पर यूनियन क्लब चुनाव को लेकर भी चर्चा हुई और उन्होंने होरा के अध्यक्ष बनने पर उन्हें शुभकामनाएं दी। इस मौके पर क्लब के उपाध्यक्ष बशीर अहमद, कोषाध्यक्ष साही राम जाखड़ व सचिव गिरीश अग्रवाल को भी राज्यपाल ने बधाई दी।
बता दें कि इस महाकुंभ में छत्तीसगढ़ की भी भागीदारी होने जा रही है। भारतीय ओलंपिक संघ के महासचिव राजीव मेहता ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात कर उन्हें टोक्यो आने का न्योता दिया था। इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ की ओर से संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा का नाम प्रतिनिधि के तौर पर प्रस्तावित कर दिया है।