रायगढ़। किसानों के खाते (Farmers Bank Account) से लाखों रुपए उड़ाने वाले आरोपी को जूटमिल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपी से धोखाधड़ी के दो मामलों में एटीएम कार्ड, नगदी 7 लाख 95 हजार 510 रुपए पुलिस ने बरामद किया है. आरोपी सेवा सहकारी समिति तरकेला में भृत्य के पद पर कार्यरत है, जिसे किसानों को एटीएम कार्ड बाटने की जवाबदारी मिली थी. दरअसल, किसान हीरालाल चौधरी को पैसे की आवश्यकता पड़ने पर वो अपेक्स बैंक पहुंचा. यहां पैसे निकालने के दौरान बैंक प्रबंधन द्वारा उन्हें बताया गया कि उनके खाता में पैसे नहीं है. खाता में रुपए नहीं होने की जानकारी मिलते ही किसान के होश उड़ गए.
4 जून को तरकेला निवासी किसान हीरालाल चौधरी ने जूटमिल थाना में रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके खाते से 5 लाख 45 हजार 510 रुपये निकाल लिए है. वहीं दूसरी रिपोर्ट ननसिया निवासी किसान अश्वनी कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि उनके खाते से अज्ञात व्यक्ति ने 2 लाख 50 हजार रुपये निकाल लिया है.