नई दिल्ली। बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की कंपनी बीइंग ह्यूमन (Being Human) को लेकर कहा जाता है कि इसके जरिए कई जरूरतमंद लोगों की हर तरह से मदद करता है। हालांकि, अब यह कंपनी मुसीबत में फंसती दिखाई दे रही है। इसी के साथ सलमान और उनकी बहन अलवीरा (Alvira) भी मुश्किलों में आ गई है।
सलमान और अलवीरा पर धोखाधड़ी का आरोप
दरअसल, चंडीगढ़ के एक व्यापारी ने इनके सलमान और अलवीरा पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। व्यापारी का कहना है कि शोरूम खोलने के बाद कंपनी से दिल्ली से सामान भेजना बंद कर दिया है और इनकी वेबसाइट भी बंद है। पुलिस को इस बारे में शिकायत मिलते ही उन्होंने सलमान और अलवीरा के साथ ही बीइंग ह्यूमन, इस कंपनी के सीईओ प्रसाद कपारे, अधिकारी अनूप, मानव, संजय रंगा, संतोष श्रीवास्तव और आलोक को भी समन जारी किए गए हैं।
व्यापारी ने लगाया ये आरोप
व्यापारी अरुण गुप्ता का कहना है कि उन्होंने सलमान खान के कहने पर मनीमाजरा के एनएसी एरिया में लगभग 3 करोड़ रुपये में बीइंग ह्यूमन ज्वेलरी का शोरूम खोला था। इस शोरूम को खुलवाने के लिए स्टाइल क्विटेट ज्वेलरी प्राइवेट लिमिटेड से एक एग्रीमेंट भी करवाया है। व्यापारी का आरोप है कि उन्होंने शोरूम तो खुलवा लिया, लेकिन किसी भी तरह की मदद नहीं की।
जवाब देने के लिए दिए 10 दिनों का वक्त
व्यापारी ने आगे आरोप लगाया कि उन्हें बीइंग ह्यूमन के जिस स्टोर से ज्वेलरी लेने के लिए कहा था, वह भी अब बंद पड़ा है। इस वजह से उन्हें सामान ही नहीं मिल पा रहा है। अब इस मामले में सलमान और अन्य लोगों को 10 दिनों के भीतर जवाब देने के लिए कहा है। व्यापारी का कहना है कि सलमान ने एक बार उन्हें ‘बिग बॉस’ (Bigg Boss) के सेट पर कंपनी खोलने पर हर तरह की मदद देने का विश्वास दिलाया था।
‘शोरूम के उद्घाटन पर आने वाले थे सलमान’
शिकायतकर्ता के मुताबिक, सलमान ने उनसे चंडीगढ़ में शोरूम खोलने के लिए कहा था। व्यापारी का आरोप है कि सलमान ने उनसे शोरूम के उद्घाटन पर भी आने की बात कही थी, लेकिन बाद में उन्होंने काम में व्यस्त होने की बात कहकर चंडीगढ़ आने से इंकार कर दिया।