कभी एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री (Adult Film Industry) का जाना-पहचाना नाम मिया खलीफा (Mia Khalifa) इन दिनों फिर से चर्चा में हैं. इस बार मिया खलीफा ने अपनी एक तस्वीर शेयर कर लोगों को बताया कि उन्हें एक बीमारी हो गई है. इसके बाद ये तस्वीर वायरल हो गई.
ALSO READ : घास काट रही महिला को एरोप्लेन ने मार दी टक्कर ! महिला की मौत से सदमे में पायलट
सोशल मीडिया (Social Media) पर आम से खास हर तरह की चीजें आपको मिल जाएगी. पहले के समय में जहां किसी जानकारी को फैलने में थोड़ा समय लगता था, वहीं अब देखते ही देखते कोई भी छोटी सी बात भी वायरल (Viral Photo) हो जाती है. चाहे वो गलत ही क्यों ना हो? हाल ही में एक्स एडल्ट स्टार मिया खलीफा (Ex Adult Star Mia Khalifa) ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में कुछ ऐसा लिखा, जिससे ये पोस्ट वायरल हो गया. मिया के फैंस को उनकी चिंता होने लगी. हालांकि, बाद में असलियत कुछ और निकली.
पॉर्न इंडस्ट्री (Porn Industry) छोड़ चुकी मिया खलीफा इन दिनों OnlyFans नाम के साइट पर छाई हुई हैं. इस साइट पर लोग अपने फेवरिट सेलेब्स की तस्वीरों और वीडियोज को पर्सनली मंगवाते हैं. इसके बदले अच्छे-खासे पैसे भी खर्च करते हैं. मिया ने इसी पर अपनी लेटेस्ट फोटो शेयर की. इस तस्वीर में मिया पिंक रंग की बिकिनी में नजर आ रही हैं. हालांकि, इस फोटो को बाद में उन्होंने ट्वीटर और इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया. तस्वीर में मिया पिंक बिकिनी में पिंक फूलों और बड़े-बड़े घास के पास खड़ी होकर पोज देती दिखी. इसी के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा कि सिर्फ अपने फैंस के लिए Lyme डिजीज का रिस्क लेते हुए.