प्यार अंधा होता है, जिसके जुनुन में पड़ा इंसान सही-गलत की मर्यादाओं को लांघकर कुछ भी करने को तैयार रहता है। फिर उसे समाज की परवाह नहीं होती। ऐसा ही एक मामला सूरजपुर से सामने आया है, जहां पर 7 बच्चों की मां, जिसके पति की मौत पहले ही हो चुकी है, वह अपने प्रेमी के साथ छू-मंतर हो गई। इतना ही नहीं, घर में रखे सारे पैसों को भी बटोरकर चली गई।
इधर प्रेमी के साथ भागी विधवा प्रेमिका के बच्चों को माँ के भागने का ग़म नहीं है, उन्हें इस बात का मलाल है कि, उनके द्वारा कमाए गए रक़म जो क़रीब साढ़े तीन लाख रुपए हैं उसे क्यों ले भागी ?
Read More : सीएम बघेल ने अटल विकास नगर को विकसित करने, खोला राजकीय पिटारा, 2732 एकड़ भूमि के साथ 689 करोड़ आवंटित
महिला का बड़ा बेटा जिसकी उम्र करीब 21 साल है वह थाने पहुंच कार्यवाही चाहता है लेकिन पुलिस मुश्किल में इसलिए है क्योंकि रक़म महिला ने अपने खाते से निकाली है, और चुंकि वह बालिग़ है इसलिए उसे कहीं भी जाने की विधिक स्वतंत्रता हासिल है। सात बच्चों की यह माँ अपने जिस प्रेमी के साथ भागी है, वह प्रेमी भी विवाहित हैं और उसी आयु के आसपास है, प्रेमी की पत्नी और दो बच्चे भी हैं। पर फ़िलहाल प्रेमी और प्रेमिका फ़रार हैं।
मामला ज़िले के मोहरसोप इलाक़े का है जहां की 45 वर्षीया महिला अपने प्रेमी संग बीते तीस जून को ग़ायब हो गई। महिला घर में रखे पचास हज़ार नगद के साथ सेंट्रल बैंक में जमा 2 लाख सत्तर हज़ार नगद और ग्रामीण बैंक में जमा बीस हज़ार रुपया भी निकाल ले गई है।उक्त रक़म को लेकर बच्चों का दावा है कि उन्होंने कमाया था,अब जबकि सारा पैसा ले कर चली गई है तो उनकी ज़िंदगी की गाड़ी पटरी पर चलेगी कैसे?
Read More : दो सगे भाइयों सहित 4 क्रिकेट सटोरिये गिरफ्तार, राजधानी पुलिस ने आधी रात दी दबिश
पुलिस के सामने मसला यह है कि महिला बालिग़ है और दूसरा रक़म उसने अपने खाते से निकाली है तो कोई कार्यवाही की नहीं जा सकती। इस मामले पर कप्तान भावना देव गुप्ता ने कहा “घटना हुई है, हम देख रहे है कि क्या कर सकते हैं, बच्चों के बेहतर परवरिश के लिए कुछ शासकीय व्यवस्थाएँ हैं, जो बेहतर कर सकते हैं, आवश्यकतानुरूप कर सकते हैं करेंगे।”