छत्तीसगढ़ से मध्यप्रदेश की ओर जा रही मालगाड़ी हादसे का शिकार हो गई है। हादसे में मालगाड़ी के 15 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। मालगाड़ी कोयला लेकर बिलासपुर से कटनी रूट पर जा रही थी, तभी छत्तीसगढ़ सीमा से लगे अनूपपुर जिले के निगौरा रेलवे स्टेशन के पास हादसा हुआ है। फिलहाल हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। वहीं, रेलवे के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं।
जानकारी के मुताबिक हादसा दोपहर करीब 3 बजे के आस-पास हुआ है। जब गाड़ी निगौरा स्टेशन के पास पुल पार कर रही थी। इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी जानकारी रेलवे के अधिकारियों की दी है। अब तक यह पता नहीं चल सका है कि गाड़ी कटनी रूट पर किसी स्टेशन तक जा रही थी। हालांकि इस रूट में 3 रेल लाइन होने के चलते किसी प्रकार से यातायात प्रभावित नहीं हुआ है।
स्थानीय लोगों के अनुसार डिब्बे अचानक पटरी से उतरने लगे। कुछ डिब्बे पुल पर भी पटरी से उतर गए हैं। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की अब तक खबर नहीं है। रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं और डिब्बे को हटाने का काम किया जा रहा है। हादसे किस कारण से हुआ है, इस बात का अभी पता लगाया जा रहा है।
पहले भी होते रहे हैं हादसे
इस रूट पर पहले भी इस तरह से हादसे हो चुके हैं। इससे पहले 2014 में भी मालगाड़ी के इंजन समेत 2 डिब्बे पटरी से उतर कर पेड़ से टकरा गए थे। इस तरह 7 अगस्त 2012 को सारबहरा रेलवे स्टेशन के पास भी मालगाड़ी के 21 वैगन इसी तरह से डीरेल हो गए थे। हालांकि उस हादसे में भी कोई हताहत नहीं हुआ था।