चुचुहियापारा ओवरब्रिज के पास ट्रेन से यात्री का मोबाइल लेकर भागे युवक को आरपीएफ व जीआरपी की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से मोबाइल भी बरामद हो गया है। आरोपित के खिलाफ जीआरपी ने अपराध दर्ज कर लिया है। घटना 08518 विशाखापत्तनम-कोरबा स्पेशल ट्रेन में छह जुलाई की है। कोरबा पुरानी बस्ती निवासी सूरज कुमार शाह बिलासपुर से कोरबा तक जनरल कोच में कर रहे थे। जोनल स्टेशन से ट्रेन छूटने के बाद यात्री गेट पर बैठकर मोबाइल चला रहे थे।
ट्रेन जैसे ही चुचुहियारा ओवरब्रिज के पास पहुंची। अचानक किसी ने हाथ से मोबाइल गिराया और उसे लेकर भाग निकला। अंधेरे के कारण यात्री उसे नहीं देख पाए। यात्री ने तत्काल इस घटना की जानकारी आरपीएफ की टास्क टीम और जीआरपी थाने को दी। इस पर जीआरपी ने अज्ञात आरोपित के खिलाफ अपराध भी धारा 379 व 356 के तहत अपराध भी दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
टास्क टीम के उप निरीक्षक आरएस मिश्रा, प्रधान आरक्षक रमेश कुमार, वायके पटेल, आरक्षक सत्यम सरकार चुचुहियापारा पहुंचे ओर मुखबिर के जरिए आरोपित का पता लगाने का प्रयास किया। इस दौरान अहम जानकारी मिली। इसके बाद टास्क टीम ने जीआरपी उप निरीक्षक बीके राठौर के साथ मिलकर एक संयुक्त टीम तैयार की।
इसके बाद चुचुहियापारा वार्ड क्रमांक 44 निवासी नबी अली (21) के घर दबिश दी। पूछताछ में इसकी पुष्टि भी हो गई कि उसी ने मोबाइल चोरी किया था। मोबाइल की कीमत 13 हजार रुपये हैं। इसके बाद आरोपित को जीआरपी थाने लाया गया। उसके खिलाफ पहले ही अज्ञात में जुर्म दर्ज कर लिया गया था। घटना के बाद अब यार्ड में पैट्रोलिंग कराई जा रही है। ताकि दोबारा इस तरह की घटनाएं न हो।