रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। आज हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के अंतिम संस्कार के लिए शिमला रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से चर्चा में कहा कि देश में पेट्रोल की कीमत सचिन तेंडूलकर के शतक की तरह लगातार बढ़ रहा है।
सीएम बघेल ने चर्चा में कहा कि देश की मोदी सरकार किसी भी मायने में नियंत्रण नहीं कर पा रही है। यह पहली सरकार है, जब देश का विकास इतना अवरूद्ध हुआ है। इससे पहले अटलजी की भी सरकार आई थी, तब भी विकास नजर आता था। सीएम बघेल ने कहा कि पहली मर्तबा है, जब किसी प्रधानमंत्री ने नए राज्य का गठन नहीं किया है, बल्कि कम किया है।
https://youtu.be/3R555aDYmgc
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तीनों कृषि कानूनों को लेकर एक बार फिर कहा कि यह तीनों ही काले कानून हैं। इसमें से दो सीधे तौर पर किसानों से जुड़े हुए हैं, तो तीसरा उपभोक्ताओं को प्रभावित करता है। इस आंदोलन को सात माह का समय बीत गया है, उसके बावजूद सरकार बात करने के लिए राजी नहीं है, यह गले से नहीं उतरता।
अंत में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि छत्तीसगढ़ में 15 दिनों तक लोकार्पण कार्यक्रमों का दौर चला है, विकास के लिए निधि स्वीकृत की गई हैं। सीएम ने बताया कि प्रदेश के विकास के लिए सरकार संकल्पित है।