रायपुर। छत्तीसगढ़ कैडर के निलंबित आईपीएस अफसर जीपी सिंह की गिरफ्तारी की तैयारियां शुरू हो चुकी है। निलंबित आईपीएस जीपी सिंह पर सरकार के खिलाफ षडयंत्र रचने के आरोप में राजद्रोह का मुकदमा कायम कर लिया गया है। इससे पहले आर्थिक अनियमितता के मामले में उनके सभी ठिकानों पर एसीबी और ईओडब्लू ने दबिश दी थी, जिसके बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है।
मुख्यमंत्री ने कही यह बड़ी बात
इस मामले को लेकर शिमला दौरे पर जाने से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि एसीबी और ईओडब्लू ने साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई की है, इसमें किसी तरह के संशय की कोई बात नहीं है। वहीं सरकार के खिलाफ साजिश रचने के मामले में सीएम ने कहा कि जो भी कार्रवाई बनती है, वही किया जाएगा।
फरार हैं निलंबित आईपीएस
निलंबित आईपीएस जीपी सिंह के खिलाफ आर्थिक अनियमितता और आय से अधिक संपत्ति के मामले में एसीबी और ईओडब्लू ने उनके सभी ठिकानों पर 1 जुलाई को दबिश दी थी। जांच पड़ताल के दौरान मिले दस्तावेजों के आधार पर उनके खिलाफ मुकदमा कायम किया है। इस दौरान बताया जा रहा है कि बुधवार 7 जुलाई को जीपी सिंह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए हैं, लिहाजा अब उनकी गिरफ्तारी जरुरी हो गई है।