रायपुर । छत्तीसगढ़ शासन के हाल ही में निलंबित एडीजी जीपी सिंह के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज कर लिया गया है। आर्थिक अपराध के मामलों में एसीबी की छापामार कार्रवाई के दौरान कुछ ऐसी चिट्टियां प्रशासनिक अफसरों ने बरामद की है जिसमें सरकार के खिलाफ षड्यंत्र की साजिश पुलिस को मिली है।
छत्तीसगढ़ में किसी भी सीनियर आईपीएस ऑफिसर के खिलाफ राजद्रोह का यह पहला मामला दर्ज किया गया है। तिथियों में किस तरह की साजिश रची गई थी, फिलहाल इसका खुलासा नहीं किया गया है लेकिन यह जरूर बताया गया है कि निलंबित आईपीएस सरकार के खिलाफ षड्यंत्र कर रहे थे जिसकी वजह से उन उन पर राजद्रोह का प्रकरण दर्ज किया गया है।
निलंबित आईपीएस जीपी सिंह के खिलाफ राजधानी के कोतवाली थाना में राजद्रोह का अपराध कायम किया गया है। फिलहाल पुलिस इस मामले को लेकर गंभीरता से जांच कर रही है और संभावना है कि आज शाम तक इस मामले पर और भी अधिक जानकारी सामने आएगी।
बहरहाल आर्थिक अपराध के साथ-साथ निलंबित आईपीएस जीपी सिंह के खिलाफ राजद्रोह का अपराध दर्ज होना उनके लिए बड़ी मुसीबत का सबब बन गया है। आर्थिक अनियमितता के मामले में दर्ज अपराध के चलते राज्य सरकार ने आईपीएस जीपी सिंह को पहले ही निलंबित कर दिया है तो अब राजद्रोह के अपराध कायम किए जाने के बाद केंद्र सरकार भी बड़ा फैसला ले सकती है।