रायपुर । रायपुर पुलिस ने बीती रात अवंती विहार इलाके में दबिश देकर दो सगे भाइयों सहित 4 सटोरियों को धर दबोचा है। पुलिस का कहना है कि यह चारों मिलकर इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच चल रहे मैच में ऑनलाइन एप क्रिकेट के जरिए खाईवाली कर रहे थे।
राजधानी रायपुर में क्रिकेट सट्टा जैसे अपराधों पर लगाम नहीं लग पा रहा है। क्रिकेट मैच भारत में हो या फिर विदेशों में, सटोरिए इन मैचों पर क्रिकेट मजा ऐप के जरिए सट्टा प्रेमियों को पैसा लगाने के लिए मजबूर करते हैं। राजधानी में यह पहला मामला नहीं है जब सटोरिया गैंग पर पुलिस ने दबिश दी है।
गिरफ्त में आए सटोरियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने बताया कि इनका यह सट्टा कारोबार काफी लंबे समय से जारी है जिसमें प्रतिदिन लाखों रुपए लगाए जाते हैं। पकड़े गए सभी सटोरिये खाईवाल दिलीप चावला, संजय चावला और मेहुल चन्दानी समेत सूरज सिंह राजपूत तेलीबांधा और डीडी नगर के निवासी हैं।
सटोरियों के कब्ज़े से 33 नग मोबाइल, एक लेपटॉप, एक मल्टी लाइन इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, एक टीवी, केलकुलेटर और 15 हजार नगदी समेत 2 लाख 76 का मशुरुका जब्तकर तेलीबांधा थाना पुलिस कार्रवाई कर रही है।
गिरफ्त में आए इन सटोरियों सभी पूछताछ जारी है। पुलिस का अनुमान है कि इन सटोरियों के जरिए क्रिकेट सट्टा में संलिप्त और भी लोगों का भंडाफोड़ हो सकता है।