कोरोना महामारी के बीच अब बैंक भी घर-घर राशन पहुंचाने के लिए आगे आने लगे हैं। इसी कड़ी में IDFC फर्स्ट बैंक ने घर-घर राशन योजना की शुरुआत कर दी है। बैंक की इस स्कीम के तहत ऐसे ग्राहकों की मदद की जाएगी, जिनकी आय बेहद कम है और उनके ऊपर कोरोना महामारी की मार पड़ी है। आईडीएफसी बैंक की ओर से दिए जा रहे किराना सामान की किट में 10 किलो आंटा और चावल, 2 किलो दाल, 1 किलो चीनी, 1 किलो रसोई का तेल, 5 पैकेट मसाले, चाय पत्ती और बिस्किट के पैकेट शामिल है।बैंक के कर्मचारियों द्वारा खुद के सहयोग के जुटाए गए इस फंड के जरिए गरीबों की मदद की जा रही है। बैंक ने यह योजना एक माह के लिए शुरू की है।
बैंक ग्राहकों के घर पहुंचाएगा सामान
आईडीएफसी बैंक द्वारा ग्राहकों के घरों पर ये किराना सामान डिलीवर किया जाएगा। बैंक के कर्मचारियों द्वारा इसे दूर-दराज के गांवों में भी पहुंचाया जा रहा है। इसके अलावा गांव में रहने वाले गरीब परिवारों को 1,800 रुपए का प्रीपेड कार्ड भी दिया जा रहा है, जिसका उपयोग आवश्यक वस्तुओं के खरीदने में इस्तेमाल कर सकते हैं। बैंक CEO वी. वैद्यनाथन ने कहा कि हम सारी समस्याएं तो नहीं हल कर सकते हैं लेकिन कर्मचारियों ने फंड बनाकर सहयोग करना शुरू किया है। जितना हो सकता है, उतना हम अपने ग्राहकों का सहयोग करेंगे., इसलिए बैंक की ओर से इस योजना की शुरुआत की गई है।
ऐसे पा सकते हैं इस योजना का लाभ
यदि आप भी आईडीएफसी बैंक के ग्राहक हैं और इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो तो नजदीकी बैंक की शाखा पर जाकर स्कीम का लाभ ले सकते हैं। अभी तक महाराष्ट्र, हरियाणा और राजस्थान में 1,000 किट्स बांटे जा चुके हैं। आपको बता दें कि आईडीएफसी बैंक के कर्मचारियों ने इस योजना के लिए अपनी एक माह की सैलरी का दान किया है। बैंक ने कर्मचारी कोविड केयर स्कीम 2021 की शुरुआत की है और गरीब परिवारों को राशन आदि की सहायता दी जा रही है।