रायपुर। खमतराई थाना पुलिस ने छेड़छाड़ और गाली-गलौज के आरोपी एक नाबालिग छात्र को अभिरक्षा में लिया है। आरोपी छात्र कॉल स्पूफिंग कर अपने स्कूल की महिला टीचरों को धमकी देता था।
Also Read : पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 5 लाख के अवैध गुटखा के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
स्कूली छात्र एक ऐप के जरिए विदेशी नंबर लेकर कॉल स्पूफिंग कर स्कूल की महिला टीचरों को धमकी देता था। स्कूल से निकाले जाने के खिलाफ बदला लेने के लिए धमकी देता था। खमतराई थाना पुलिस ने नाबालिग छात्र को किया गिरफ्तार।
कॉल स्पूफिंग
बता आप किसी के भी फोन नंबर से बिना उसके फोन या सिम लिए बिना ही अपने फोन से कॉल कर सकते हैं| कंप्यूटर साइन्स में इस तकनीक को कॉल स्पूफिंग या फेक कॉलिंग कहा जाता है।
Also Read : भाजपा नेत्री के खिलाफ लाखों की ठगी का आरोप, पीड़िता ने एसपी से की शिकायत
आजकल तमाम वेबसाइट कॉल स्पूफिंग सर्विस उपलब्ध करा रही हैं । कंप्यूटर की सामान्य जानकारी रखने वाला वाला भी अब कॉल स्पूफिंग कर फेक कॉल कर सकता है। ज्यादातर वेबसाइट लॉगिन कर अकाउंट बनाने की सुविधा और फिर कॉल स्पूफिंग फैसिलिटी एक्टिवेट करने के लिए रिचार्ज कराती हैं जबकि कुछ बिना अकाउंट बनाए ही स्पूफिंग काल्स करने की सुविधा प्रोवाइड करा रही है।