रायपुर। राजधानी रायपुर के तेलीबांधा इलाके में स्थित मरीन ड्राइव में पार्किंग शुल्क को लेकर करीब 24 घंटों के लिए बवाल मच गया था। आम जनता ने इस बात का विरोध शुरू कर दिया था। इस मामले को लेकर अब राजधानी के महापौर एजाज ढ़ेबर ने स्थिति को स्पष्ट करते हुए बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि मरीन ड्राइव में पार्किंग शुल्क नहीं लगेगा। जो आदेश हुआ था, वह एक त्रुटि थी, जिसे सुधार लिया गया है।
बता दें कि कल एक आदेश रायपुर नगर निगम ने जारी किया था, जिसके मुताबिक मरीन ड्राइव में पार्किंग शुल्क के लिए टेंडर जारी कर दिया गया। इस आदेश के तहत कार पार करने पर 24 रुपए चार घंटों के लिए और 12 रुपए बाइक पार्किंग, जिसकी समयावधि 12 घंटे की दी गई थी, लागू कर दिया गया था।
इस आदेश को लेकर आम नागरिकों ने विरोध प्रदर्शन भी किया और आदेश को तत्काल प्रभाव से वापस लिए जाने की मांग रखी थी। इस पर संज्ञान लेते हुए महापौर एजाज ढ़ेबर ने आज पूर्व आदेश को निरस्त कर दिया। उन्होंने कहा कि मरीन ड्राइव आम लोगों के लिए वैसा ही खुला रहेगा, जैसा कि पूर्व में था। यहां पर किसी तरह का शुल्क अधिरोपित नहीं किया जाएगा।
https://youtu.be/p0jpgfM2ucM
महापौर ढ़ेबर ने यह भी कहा कि जो आदेश जारी किया गया, जो टेंडर शुरू हुआ था, वह त्रुटिवश था, जिसे वापस ले लिया गया है।