कई देशों की एयरफोर्स सेना विमान या हेलिकॉप्टर से आपातकाल की सेवाओं के लिए नए-नए तरीके ईजाद करती रहती है। इसी क्रम में रूस की सेना ने एक ऐसा पैराशूट लांच किया है जिसे पहनकर कुत्ते भी हेलिकॉप्टर से छलांग लगा सकेंगे।
Also Read : राज्य में 19 जुलाई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, रात नौ बजे तक खुल सकेंगी दुकानें
दरअसल, ‘मास्को टाइम्स’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक रूस की एक सरकारी एजेंसी के एक सहयोगी कंपनी टेक्नोडिनामिका ने इस पैराशूट को विकसित किया है। इस पैराशूट के जरिए सेना या अन्य एजेंसियों में काम कर रहे कुत्तों को सैनिकों की तरह ऐसे इलाकों में उतारने की कोशिश की जा रही है जहां विमान या हेलिकॉप्टर को उतारने का कोई विकल्प नहीं होता है।
Also Read : भाजपा नेत्री के खिलाफ लाखों की ठगी का आरोप, पीड़िता ने एसपी से की शिकायत
रिपोर्ट में एक वीडियो को भी दिखाया गया है जिसमें यह दिखाया गया कि कैसे इसका परीक्षण किया गया है। वीडियो में एक जर्मन शेफर्ड को 13 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ते हुए एक विमान से गोता लगाते हुए दिखाया गया है। हालंकि इसमें कुत्ते के साथ एक अधिकारी को भी दिखाया गया है।
Also Read : आज से पूरे 11 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां चेक करे छुट्टियों की पूरी लिस्ट
टेक्नोडिनामिका कंपनी ने अपने एक बयान में कहा है कि कुत्ता सैन्य कार्यों में शामिल होता है, लेकिन कई बार घटना स्थल तक पैदल पहुंचने में काफी अधिक समय लग जाता है या फिर उस जगह हेलिकॉप्टर से उतरना असंभव होता है।
Also Read : “क्या बेबी बंप छुपा रही दीपिका पादुकोण ? ढीले ढाले कपड़े पहनने पर यूज़र ने पूछा सवाल