नई दिल्ली। सनसनीखेज एक ऐसा शब्द है जो भारत और इंग्लैंड के बीच नॉर्थम्प्टन में पहले टी 20 आई में भारत के हरलीन देओल ने जो किया उसे परिभाषित करने में कमी आ सकती है। टेस्ट और वनडे मुकाबले के बाद भारत और इंग्लैंड के महिला टीमों के बीच शुक्रवार को पहला टी20 मुकाबला खेला गया. कल खेले गये मुकाबले में भारतीय टीम जीत तो हासिल नहीं कर पायी पर एक खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया. मैच में हरलीन का एक शानदार कैच सुर्खियों में रहा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
CG BIG NEWS : भाजपा नेत्री के खिलाफ लाखों की ठगी का आरोप, पीड़िता ने एसपी से की शिकायत
हरलीन देओल के कैच की जमकर तारीफ हो रही है. इंग्लैंड की पारी के 19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर हरलीन ने बाउंड्री लाइन पर हवा में छलांग लगाकर एमी जोन्स का कैच पकड़ा. इस कैच को पकड़ते वक्त हरलीन देओल ने गजब की समझदारी भी दिखाई. कैच पकड़ने के बाद हरलीन का पैर बाउंड्री लाइन के अंदर जाने ही वाला था कि उन्होंने गेंद को हवा में उछाल दिया और फिर से डाइव लगाकर कैच पकड़ लिया.
हरलीन देओल ने लॉन्ग ऑफ पर फील्डिंग करते हुए एमी जोन्स का शानदार कैच पकड़ा. इस कैच के बाद हरलीन देओल की हर कोई तारीफ कर रहा है और इसे क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन कैच में से एक कहा जा रहा था. क्रिकेट फैन ने हरलीन के कैच का वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि हरलीन के कैच को देखकर कहा जा सकता है कि क्रिकेट में इससे बेहतरीन फील्डिंग नहीं हो सकती।
BIG NEWS : राजधानी में अब पार्टी करने पर लगी रोक, कलेक्टर ने जारी किया नया आदेश, नियमों के उलंघन पर होगी सख्त कार्रवाई
https://bit.ly/3wyHQZv
Superb athleticism and a stunning catch by Harleen Deol. Cricket fielding at its very best. pic.twitter.com/nVde2PWQSF
— Mazher Arshad (@MazherArshad) July 9, 2021
भारत की किस्मत नहीं बदली
हरलीन के शानदार कैच के बावजूद पहले टी20 मुकाबले में भी भारत के हिस्से हार ही आई. बारिश से प्रभावित रहे इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 के नुकसान पर 177 रन बनाए. भारत को डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर 8.4 ओवर में 73 रन का लक्ष्य मिला. लेकिन भारत 8.4 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 54 रन ही बना पाया और उसने मैच को 18 रन से गंवा दिया.
तीन मैचों की सीरीज में इंग्लैंड 1-0 से बढ़त बनाने में कामयाब हो गया है. सीरीज का दूसरा मुकाबला 11 जुलाई को खेला जाना है. इंग्लैंड पहले ही वनडे सीरीज अपने नाम कर चुका है।