कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की स्थगित परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी होने के साथ नई भर्ती शुरू होने की उम्मीद भी जग गई है। सूत्रों के अनुसार 10 जुलाई से पहले केंद्रीय सुरक्षा बलों (सीएपीएफ) की कांस्टेबल जीडी भर्ती परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी हो जाएगा। एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती के नोटिफिकेशन के इंतजार के बीच उम्मीदवार इसकी आयु सीमा बढ़ाने की मांग करने लगे हैं।
आयु सीमा बढ़ाने की भी मांग
उम्मीदवारों का कहना है कि नोटिफिकेशन मार्च में जारी होने वाला था। लेकिन इसके बाद तीन महीनों के दौरान इसे दो बार स्थगित किया जा चुका है। इस अवधि में हजारों उम्मीदवार ऐसे हैं जिनकी आयु अधिकतम सीमा 23 वर्ष को पार कर गई है। अब इन उम्मीदवारों को चिंता है कि वह एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन के योग्य होंगे या नहीं।
Read More : एनआईए ने जारी की 52 लाख के इनामी 20 नक्सलियों की लिस्ट, नक्सली कमांडर हिड़मा पर 7 लाख का इनाम
इसके अलावा कुछ अभ्यर्थियों का कहना है कि पिछले सालों की जीडी कांस्टेबल भर्ती के रिजल्ट बहुत देरी से जारी हुए हैं। ऐसे में उन्हें एक और मौका मिलना चाहिए। सोशल मीडिया पर एक तरफ जहां एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती की तैयारी कर रहे उम्मीदवार नोटिफिकेशन जल्द से जल्द जारी किए जाने की मांग कर रहे हैं, वहीं वह आयु सीमा बढ़ाने की भी मांग कर रहे हैं।
Read More : राज्य में कोरोना के बाद एक और नए वायरस की दस्तक, गर्भ में पल रहे और जन्म लिए बच्चों को ज्यादा खतरा
एसएससी ने कोरोना के कारण अपनी स्थगित परीक्षाएं जुलाई और अगस्त में कराएगा। आयोग ने दिल्ली पुलिस और सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स में सब इंस्पेक्टर और सीआईएसएफ में एएसआई भर्ती 2019 का पेपर टू 26 जुलाई को कराने का निर्णय लिया है। 8 मई को प्रस्तावित यह परीक्षा आयोग ने कोरोना की दूसरी लहर के कारण टाल दी थी।
कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल) परीक्षा 2020 टियर-वन 13 से 24 अगस्त तक कराने का निर्णय लिया गया है। पहले यह परीक्षा 29 मई से 7 जून तक प्रस्तावित थी, लेकिन आयोग ने पांच मई को इसे स्थगित कर दिया था। कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (सीएचएसएल) 2020 टियर-1 के अवशेष अभ्यर्थियों की ऑनलाइन परीक्षा 4 से 12 अगस्त तक होगी।